ढाका। बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) अपने द्वारा किए गलत व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, ढाका में एक घरेलू टी20 मैच के दौरान शाकिब अल हसन ने मैदान पर स्टंप को लात मारी और अंपायरों (Umpires) के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। लेकिन बाद उन्होंने इस कृत्य के लिए माफी मांग ली।
शाकिब के गुस्से का असर हालांकि उनके खेल पर गलत तरीके से नहीं पड़ा और उनकी टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने ढाका प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League) में अबाहानी लिमिटेड को डकवर्थ लुईस (Duckworth Lewis) पद्धति से हरा दिया। यहां बतजा दें कि माफी मांग लेने के बाद भी स्टंप्स को लात मारने को लेकर उन पर एक मैच का निलंबन लग सकता है।
शाकिब ने अपने फेसबुक पेज पर माफी मांगते हुए लिखा, प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जिन्हें आज के मैच में मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है। मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है। मैं सभी टीमों, टूर्नामेंट में शामिल सभी अधिकारियों और आयोजन समिति से ऐसी गलती के लिए माफी मांगता हूं।
मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा। सब को प्यार। शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में खेले गए मैच में मुश्फिकुर रहीम के खिलाफ किए गए एलबीडब्ल्यू (LBW) की अपील को नकार दिए जाने के बाद शाकिब ने अपना आपा खो दिया और स्टंप पर पैर मार दिया। उन्होंने मैच के दौरान एक बार और ऐसी हरकत की।
अबाहानी की पारी के दौरान छठे ओवर में पांचवीं गेंद के बाद जब दोनों मैदानी अंपायरों में बारिश के कारण मैच रोकने की घोषणा की, तब शाकिब ने गुस्से में दूसरे छोर के स्टंप्स उखाड़ दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। किक्रेट (Cricket) जगत में शुक्रवार को शाकिब द्वारा किए गए इस कृत्य की काफी निंदा हो रही है। अब देखना यह है कि उन्हें इसकी किसी तरह की सजा मिलती है या नहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved