इंदौर।कोरोना संक्रमण और कफ्र्यू, लॉकडाउन के चलते तमाम प्रोजेक्टों केसाथ-साथ राजवाड़ा जीर्णोद्धार का काम भी अटका पड़ा रहा, जो अब फिर शुरू करवाया है। एक परेशानी यह भी आ रही है कि कुछ सामान यूरोप से आना है, लेकिन लॉकडाउन के चलते शीपिंग में ही यह सामान अटका पड़ा है। निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने अब 15 अक्टूबर तक जीर्णोद्धार का काम पूरा किए जाने के निर्देश ठेकेदार फर्म को दिए हैं।
1 जून सेअनलॉक की प्रक्रिया शुरू होते ही ठप पड़े निर्माण कार्य भी शुरू हुए हैं। निजी के साथ-साथ निगम, प्राधिकरण सहित अन्य विभागों के कार्यों को भी गति मिलेगी। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत राजवाड़ा, नंदलालपुरा कॉम्प्लेक्स, चंद्रभागा पुल से जवाहर मार्ग तक लिंक रोड के प्रमुख कार्यों का अवलोकन आयुक्त प्रतिभा पाल ने किया। राजवाड़ा जीर्णोद्धार का काम भी धीमी गति से चल रहा है। हालांकि बीते 14 महीने तो कोरोना और लॉकडाउन के कारण भी बर्बाद हो गए। इसमें केमिकल से जुड़ा और कुछ इंजीनियर का सामान यूरोप से आना है वह भी लॉकडाउन लगने के कारण अटक गया। आयुक्त श्रीमती पाल ने राजवाड़ा जीर्णोद्धार का अवलोकन करने के बाद बताया कि पत्थर-लकडिय़ों का जो उपयोग किया जा रहा है, उसे सावधानीपूर्वक काम करने के निर्देश दिए हैं। इसमें लगने वाला रॉ मटेरियल जल्द आने पर 15 अक्टूबर तक का लक्ष्य जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करने का रखा गया है। [rekpost]
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved