भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Madhya Pradesh Former Chief Minister Kamalnath) की तबीयत खराब होने पर उन्हें गुरुग्राम के निजी अस्पताल मेदांता में भर्ती कराया गया था। मिली जानकारी के मुताबिक, कमलनाथ जी का स्वास्थ्य अब पूरी तरह से ठीक है। उन्हें अब बुख़ार भी नहीं है। उनके सारे आवश्यक परीक्षण हो चुके है। सब रिपोर्ट नॉर्मल है। डॉक्टर्स ने उन्हें ऑब्ज़र्वेशन में रखा है। उसी आधार पर उनके अस्पताल से डिस्चार्ज का निर्णय डॉक्टर्स लेंगे। कमलनाथ जी अस्पताल में अपने कक्ष से अपनी नियमित दिनचर्या के तहत सभी रूटीन कार्यों को भी कर रहे है। लोगों से चर्चा व मेल-मुलाक़ात भी कर रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved