भुवनेश्वर । गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी केवल पुरी में बिना श्रद्धालुओं के रथयात्रा का आयोजन होगा। राज्य के किसी अन्य जगन्नाथमंदिर में रथयात्रा (Rath Yatra at Jagannath Temple) का आयोजन नहीं होगा। ओडिशा के विशेष राहत कमिशनर प्रदीप जेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 12 जुलाई को रथयात्रा का आयोजन होगा। गत वर्ष जिन रेस्ट्रिक्शन के साथ रथयात्रा का आयोजन किया गया था। इस बार भी वही लागू रहेगा। रथयात्रा में केवल सेवायत ही शामिल हो सकेंगें जो सेवायत दो बार टीका ले चुके होंगे या जिनका आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होगा वही इसमें शामिल हो सकेंगे। रथों में पांच सौ से अधिक लोग नहीं रहेंगे। पुरी में रथयात्रा के समय कर्फ्यू रहेगा। शहर में ट्रेनें, बसें व अन्य वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved