• img-fluid

    औषधीय गुणों से भरपूर है रसीले काले जामुन, सेहत को देता है कई अनोखें फायदें

  • June 09, 2021

    काले रंग का जामुन (Black plum) स्वाद में खट्टा-मीठा होने के साथ-साथ सेहत के लिए बड़ा फायदेमंद है। स्‍वादिष्‍ट और रसीला जामुन में ग्लूकोज, फ्रक्टोज, विटामिन C, A, राइबोफ्लेविन, निकोटिन एसिड, फोलिक एसिड, सोडियम और पोटैशियम के अलावा कैल्शियम, फॉस्फोरस, जिंक और आयरन मौजूद होता है, जो सेहत के लिए बेहद अच्छा होता है।

    औषधीय गुणों से भरपूर जामुन के बीज में ग्लाइकोसाइड (glycoside), जंबोलिन और गैलिक एसिड पाया जाता है जो बीमारियों के इलाज में सहायक होता है। इतने गुणकारी जामुन का लगातार इस्तेमाल करने से याददाश्त दुरुस्त रहती है। जामुन से कई बीमारियों (diseases) का उपचार भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि जामुन से कौन-कौन फायदे हैं।

    जामुन के फायदें
    शुगर के मरीज़ों के लिए जामुन बेहद फायदेमंद होता हैं। यह इंसुलिन (insulin) को नियंत्रित रखने का काम करता है। जामुन की गुठलियों को सुखाकर उसका पाउडर बना लें। इसे गुनगुने पानी से साथ खाली पेट 1 चम्मच लें इससे शुगर कंट्रोल रहेगी।

    जामुन में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) पाए जाते हैं जो एंटी एजिंग है। आप जामुन का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं इससे आपकी स्किन (Skin) पर जल्द बुढ़ापा नहीं दिखेगा।

    दिल की सेहत के लिए जामुन बेहद जरूरी है। यह खून को पतला करने में मदद करता हैं, जिसके कारण हार्ट ब्लॉकेज (heart blockage) और स्ट्रोक का खतरा कम होता है।

    जामुन का सेवन कैंसर से बचाव करने में मददगार है।

    याद्दाश्त कमज़ोर है तो रोज़ाना जामुन का सेवन कीजिए। जामुन याददाश्त बढ़ाने में बेहद मददगार है।

    शरीर में खून की कमी को दूर करता है जामुन। जामुन का रस, शहद, आंवले (gooseberry)या गुलाब के फूल का रस बराबर मात्रा में मिलाकर एक-दो माह तक हर दिन सुबह के वक्त सेवन करने से रक्त की कमी एवं शारीरिक दुर्बलता दूर होती है।

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    अच्‍छी खबर : हर घर में जरूर होने चाहिए ये 5 मेडिकल डिवाइस, बचा सकते हैं जिंदगी

    Wed Jun 9 , 2021
    डेस्क। हम सभी ने हाल ही में ऐसा समय देखा है, जब घर पर ही कोरोना जैसी गंभीर बीमारी से लड़ा गया। इस दौरान ऑक्सीमीटर की मदद से कई कोरोना रोगियों को समय पर इलाज मिल पाया और उनकी जान बचाई जा सकी। कोरोना की तरह ऐसी कई और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं, जिनसे ग्रसित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved