• img-fluid

    लोग Covid अनुकूल व्यवहार करें और Vaccine लगवाएं: Shivraj

  • June 09, 2021

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि कोरोना संक्रमण (Corona Infection) पूर्ण रूप से समाप्त हो और दोबारा न बढ़े, इसके लिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति कोविड (Covid) अनुकूल व्यवहार करे और वैक्सीन (Vaccin) लगवाए। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि प्रत्येक जिले में अनलॉक (Unlock) प्रक्रिया पर पूरी नजर रखी जाए। कहीं भी कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का उल्लंघन न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही सख्ती भी की जाए।

    वैक्सीन को लेकर अफवाह दूर करें
    मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों में जागरूकता लाई जाए। इससे संबंधित सभी भ्रान्तियों को दूर किया जाए, 18 प्लस के हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन हो और वैक्सीन का एक भी डोज बेकार नहीं जाए।

    3400 सक्रिय मरीज
    प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 हजार 983 है। प्रदेश की 7 दिनों की औसत पॉजिटिविटी दर 0.9 फीसदी है। प्रदेश के कुल एक्टिव मरीजों में से 4 हजार 521 होम आयसोलेशन और 3 हजार 462 अस्पतालों में हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों में से एक हजार 421 आईसीयू में, 1326 ऑक्सीजन बेड्स पर और 715 सामान्य बिस्तरों पर हैं।

    7 जिलों में 10 से अधिक केस
    प्रदेश में 7 जिलों में कोरोना के 10 से अधिक प्रकरण आए हैं। इंदौर में 179, भोपाल में 124, जबलपुर में 46, रतलाम में 13, ग्वालियर में 12, खरगोन में 11 और अनूपपुर में 11 नए प्रकरण आए हैं। प्रदेश के 5 जिलों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रतलाम और बैतूल जिलों में एक प्रतिशत से अधिक साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर है। शेष 47 जिलों में एक प्रतिशत से कम साप्ताहिक औसत पॉजिटिविटी दर है।

    Share:

    नदी जोड़ो अभियान: केन बेतवा परियोजना

    Wed Jun 9 , 2021
    डॉ. दिनेश प्रसाद मिश्र  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्षो पूर्व देश की जल एवं बाढ़ समस्या के निदान के लिए नदियों को परस्पर जोड़ने तथा केन बेतवा नदी को जोड़कर बुंदेलखंड की प्यासी धरती एवं वहां के लोगों की प्यास बुझाने हेतु इस परियोजना का जो सपना देखा था उसे साकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved