इलेक्ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Vivo ने अपने लेटेस्ट Vivo Y53s 5G स्मार्टफोन कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। यह एक बजट-फ्रेंडली 5जी स्मार्टफोन है, जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप और डिस्प्ले नॉच के साथ स्थित है। स्मार्टफोन में किनारों पर स्लिम बेजल्स दिए गए हैं, जबकि फोन नीचे का किनारा थोड़ा मोटा है। Vivo Y53s 5G फोन तीन कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध कराया गया है, जबकि रैम व स्टोरेज में दो विकल्प मिलेंगे।
Vivo Y53s 5G फोन की कीमत
Vivo Y53s की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,500 रुपये) से शुरू होती है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जबकि फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये) है। फोन की प्री-सेल चीन में JD.com और कंपनी की वेबसाइट के माध्यम से शुरू कर दी गई है, जहां फोन के बेस मॉडल की कीमत CNY 1,699 (लगभग 19,400 रुपये) है। हालांकि, सेल की बात करें तो फोन की सेल 11 जून को शुरू होगी। फिलहाल Vivo ने फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता संबंधी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।
Vivo Y53s 5G फोन फीचर्स
Vivo Y53s 5G फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Origin OS 1.0 पर काम करता है। इस फोन में 6.58 इंच का डिस्पेल दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, यह फोन अज्ञात ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोससेर से लैस है, जिसको Nashville Chatter की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह 480 प्रोसेसर हो सकता है। फोन के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी स्टोरेज मौजूद है।
[relpoast]
64 MP का जबरदस्त कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y53s 5G फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और दूसरे कैमरे की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी के लिए Vivo Y53s 5G फोन में 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। वहीं, सेंसर्स में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
मिलेगी दमदार बैटरी
Vivo Y53s 5G में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163.95×75.3×8.5mm और भार 189 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved