नई दिल्ली। बांग्ला फिल्म अभिनेत्री और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने अपने पति निखिल जैन (Nikil Jain) से नाता तोड़ लिया है। आज खुद नुसरत जहां ने एक बयान जारी कर अपने पति निखिल जैन से अलग होने की घोषणा की। बता दें कि गौरतलब है कि नुसरत जहां ने एक साल पहले निखिल जैन के साथ शादी की थी। नुसरत जहां और निखिल जैन ने पिछले साल 19 जून को तुर्की के बोद्रम में शादी की थी और उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही थी। दोनों की शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं थीं।
नुसरत जहां ने आज एक बयान जारी कहा कि उनकी शादी तुर्की मैरेज रेजिस्ट्रेशन के तहत हुई थी तथा यह समारोह पूरी तरह से इनवैलिड थी, क्योंकि यह विवाह दूसरे धर्म के साथ हुई थी और सामाजिक विवाह कानून के तहत इसकी पुष्टि होनी थी, लेकिन वह नहीं हुई थी। इस कारण इस विवाह की कोई मान्यता नहीं थी। इस कारण तलाक का कोई सवाल ही नहीं है। वे दोनों लिव-इन-रिलेशन में रह रहे थे। हम लोगों के बीच अलगाव बहुत पहले ही हो गया था, लेकिन निजी मामला होने का कारण वह नहीं बोल रही थीं।
छह माह से रह रहे थे अलग
नुसरत जहां अपने पति से छह माह से अलग रह रही थी। उनके पति ने दीवानी मामला भी दायर किया था। उन्होंने कहा था-‘ जिस दिन मुझे पता चला कि नुसरत मेरे साथ रहना नहीं चाहती। वह किसी और के साथ रहना चाहती है। उसी दिन मैंने दीवानी मामला किया था। निखिल ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे भविष्य में नुसरत के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved