img-fluid

CBSE Board Exam 2021: ऑनलाइन होंगी बची हुई परीक्षाएं, स्कूलों को 28 जून तक देने होंगे प्रैक्टिकल नंबर

June 08, 2021

नई दिल्ली। देश में कोरोना(Corona) की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड central board of secondary education (CBSE) ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को भी रद्द (Class 12th board exams canceled) कर दिया है. बोर्ड ने हाल ही में घोषणा की है कि सीबीएसई कक्षा 12वीं (CBSE class 12th) के छात्रों के लिए पेंडिंग परीक्षा इस साल ऑनलाइन (Pending Exam Held Online This Year) आयोजित की जाएगी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक 28 जून तक स्कूलों द्वारा जमा किए जाएंगे(The marks of practical examinations will be submitted by the schools by June 28). सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्कूलों को भेजे पत्र में कहा, यह देखा गया है कि कुछ विद्यालय कोविड महामारी के कारण विभिन्न विषयों में स्कूल आधारित मूल्यांकन पूरा नहीं कर पाए हैं.



भारद्वाज ने कहा कि इस प्रकार, लंबित प्रैक्टिकल और आंतरिक मूल्यांकन वाले स्कूलों को अब केवल ऑनलाइन मोड में एग्जाम कराने होंगे और 28 जून तक दिए गए लिंक पर अंक अपलोड करने की अनुमति है. सीबीएसई ने स्कूलों को देशभर में मौजूदा कोरोना महामारी की स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करने के लिए कहा है, क्योंकि इस समय छात्रों को स्कूल बुलाना जोखिम भरा हो सकता है.
पत्र में कहा गया है कि प्रायोगिक परीक्षा यानी प्रैक्टिकल एग्जाम ऑनलाइन आयोजित होंगे. वहीं, बाहरी परीक्षक (External Examiner) ऑनलाइन ही छात्रों को वायवा लेंगें. इस दौरान आंतरिक परीक्षक (Internal Examiner) भी ऑन-स्क्रीन मौजूद रहेंगे.
भारद्वाज ने कहा कि तीनों का स्क्रीनशॉट स्कूल द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रमाण के रूप में लिया जाना है. छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा की तारीख के बारे में पहले से सूचित करना होगा. हालांकि, लिंक केवल परीक्षा के दिन ही दिया जाएगा.

Share:

चोइथराम मंडी में कार्यरत कर्मचारी एवं व्यापारियों का कराया जाएगा टीकाकरण

Tue Jun 8 , 2021
मंडी में लगाया जाएगा तीन दिवसीय टीकाकरण शिविर इंदौर। कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में कोरोना से बचाव के लिए जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नवाचारों के माध्यम से अधिक संख्या में नागरिकों का वैक्सीनेशन कराने के कराने के लिये प्रेरित करने हेतु नियमित प्रयास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved