कनाडा के ओंटारियो प्रांत में एक ट्रक ड्राइवर ने एक मुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई और 9 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. कनाडा पुलिस (canada police) ने इसे हेट क्राइम बताते हुए कहा कि ट्रक ड्राइवर ने परिवार के मुस्लिम होने की वजह से इरादतन उन्हें ट्रक से कुचला. ये घटना स्थानीय समय के मुताबिक, रविवार शाम को ‘सिटी ऑफ द लंदन’ इलाके में हुई. ये जगह टोरंटो से 200 किलोमीटर दूर है.
कनाडा मीडिया ने सोमवार को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में दो महिलाएं, एक पुरुष और एक नाबालिग लड़की शामिल है. इनमें एक महिला की उम्र 77, दूसरी महिला की उम्र 44 साल और पुरुष की उम्र 46 साल बताई गई है. वहीं लड़की 15 साल की थी. नौ साल का एक लड़का भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित मुस्लिम परिवार की पहचान सार्वजनिक नहीं की है.
मुस्लिम परिवार पर ट्रक चढ़ाने के आरोप में 20 साल के शख्स को गिरफ्तार किया गया है. हमलावर की पहचान नाथेनियल वेल्टमैन के तौर पर हुई है. उसे घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर एक शॉपिंग सेंटर से गिरफ्तार किया गया था. पुलिस सर्विस सुपरिटेंडेंट पॉल वाएट (Superintendent Paul Waite) के मुताबिक, संदिग्ध शख्स और मुस्लिम परिवार में पहले कभी कोई संपर्क नहीं रहा है.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो (Prime Minister Justin Trudeau) ने कहा है कि वह इस घटना से विचलित हो गए हैं. उन्होंने इसे ‘घृणा का कृत्य’ बताया. ट्रुडो ने कहा कि पीड़ित परिवार के परिजनों और नौ साल के बच्चे के साथ उनकी संवेदनाएं हैं.
ट्रुडो ने ट्वीट में कहा, लंदन (ओंटारियो ) के मुस्लिम समुदाय और देश भर के मुस्लिमों से मैं कहना चाहूंगा कि हम आपके साथ खड़े हैं, इस्लामोफोबिया के लिए हमारे किसी भी समुदाय में जगह नहीं है. ये नफरत घातक और निंदनीय है और इसे हर हाल में रुकना चाहिए.
I’m horrified by the news from London, Ontario. To the loved ones of those who were terrorized by yesterday’s act of hatred, we are here for you. We are also here for the child who remains in hospital – our hearts go out to you, and you will be in our thoughts as you recover.
— Justin Trudeau (@JustinTrudeau) June 7, 2021
पूरी फैमिली टहलने के लिए निकली थी
रविवार रात को 8.40 बजे परिवार के पांचों सदस्य (पति-पत्नी, बेटी-बेटा और दादी) सड़क किनारे एक साथ टहल रहे थे तभी अचानक से एक ब्लैक पिक अप ट्रक उन्हें रौंदते हुए चला गया. घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने कहा कि वह उस परिवार के बारे में भूल नहीं पा रही है. पेज मार्टिन नाम की महिला ने कहा कि वह 8.30 बजे रेड लाइट पर रुकी थी, तभी उसके पास से एक पिक अप ट्रक गुजरा था. ट्रक इतनी स्पीड में था कि वह डर गईं. मार्टिन ने कहा कि मुझे लगा कि शायद कोई पागल ड्राइवर है. कुछ मिनट बाद ही आगे बढ़ने पर मैंने भयावह दृश्य देखा. पुलिस अधिकारी एक व्यक्ति के चेस्ट को पंप कर रहे थे जबकि तीन लोग सड़क पर पड़े हुए थे. मेरे दिमाग में अब भी वो चीखें गूंज रही हैं.
एक फंडरेजिंग पेज के मुताबिक, हमले में मारा गया शख्स फिजियोथेरेपिस्ट था जबकि उनकी पत्नी वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में सिविल इंजीनियरिंग पर पीएचडी कर रही थीं. वहीं, उनकी बेटी नौवीं क्लास में थी. फिजियोथेरेपिस्ट की मां की भी इस हमले में मौत हो गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved