इंदौर। तेजी से कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या घटती जा रही है। फिलहाल 1206 कोरोना मरीज ही उपचाररत बचे हैं। इनमें से अस्पतालों में कम, कोविड सेंटर (covid center) और होम आइसोलेशन ( home isolation) में ज्यादा हैं। संक्रमण दर भी घटकर पौने 2 फीसदी तक पहुंच गई है। रोजाना 10 हजार से अधिक सैम्पलों की जांच की जा रही है और वैक्सीनेशन अभियान भी तेज गति से शुरू कर दिया है।
इंदौर में अप्रैल के महीने में जहां 22 फीसदी से अधिक संक्रमण दर (infection rate) पहुंच गई थी, वहीं सख्ती के चलते अब पौने 2 फीसदी तक आ गई है। कल 10 हजार 244 सैम्पलों की जांच के बाद 10 हजार 53 नेगेटिव तो मात्र 179 नए कोरोना मरीज मिले। रोजाना मरीजों और संक्रमण दर में कमी आ रही है। वर्तमान में मात्र 1206 मरीज ही उपचाररत बताए गए हैं। कोविड सेंटर भी खाली हो गया, जहां मात्र सवा सौ मरीज भर्ती हैं, तो शहर के सरकारी-निजी अस्पतालों में भी 80 फीसदी से अधिक बेड खाली पड़े हैं। ब्लैक फंगस (Black fungus) और गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों का ही इलाज आईसीयू में चल रहा है। 1 जून से अनलॉक (Unlock) की प्रक्रिया भी शुरू की गई। अभी भी हालांकि प्रतिबंध अधिकांश गतिविधियों पर हैं, जिसमें 15 के बाद रियायत मिलेगी। ऑक्सीजन, इंजेक्शन की मारामारी भी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
सुपर स्पेशलिटी में सन्नाटा
निजी के साथ सरकारी अस्पतालों के भी अधिकांश बिस्तर खाली हो गए हैं। जिस सुपर स्पेशिएलिटी (super specialty) हास्पिटल में मरीजों को भर्ती करवाने के लिए कतार लग रही थी वहां पर अब सन्नाटा पसरा है और एक भी कोरोना मरीज भर्ती नहीं है। फिलहाल उपचारत अधिकांश मरीज भी होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved