भोपाल । ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष में 10 जून को 16 दिन में दूसरा ग्रहण होगा। ज्योतिषियों (astrologers) का कहना है यह ग्रहण 148 साल बाद वक्री शनि के साथ कंकणाकृति का होगा, हालांकि इसका भारत व राशियों पर असर नहीं होगा। वहीं शनि की साढ़ेसाती (Shani Ki Sadhesati) ढैय्या या फिर शनि की महादशा हर व्यक्ति को जीवनकाल (Life span) में कम से कम एक बार इसका सामना जरूरत होता है। बताते हैं कि न्याय के देवता शनि हर किसी को कर्मों के हिसाब से शुभ और अशुभ प्रभाव देते हैं, जो व्यक्ति जैसा कर्म करता है, वैसा ही फल शनिदेव उसको देते हैं।
इन राशि वालों पर होगा असर
इस दिन से मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी। मीन राशि पर साढ़ेसाती शुरू होते ही कुंभ व मकर राशि वालों पर भी इसका प्रभाव रहेगा। इसके अलावा धनु राशि वालों को शनि की साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही इस दौरान कर्क व वृश्चिक राशि वालों पर ढैय्या शुरू हो जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved