दोहा। भारतीय फुटबॉल टीम ने कप्तान(Indian football team captain) सुनील छेत्री(Sunil Chhetri) के दो गोलों की मदद से यहां 2022 फुटबॉल विश्व कप (2022 football world cup) और 2023 एशियन कप क्वालीफायर्स (2023 Asian Cup Qualifiers) के ग्रुप-ई के दूसरे राउंड के मुकाबले में बांग्लादेश को 2-0 से हराया(Beat Bangladesh 2-0 in Group E second round match)। इस जीत के साथ ही सुनील छेत्री(Sunil Chhetri) ने अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेस मेसी (Argentine legend footballer Lioness Messi) को भी पछाड़ दिया।
सुनील छेत्री ने 79वें मिनट में गोलकर टीम का खाता खोलने के बाद आखिरी क्षणों (90+2 मिनट) में एक और गोलकर ग्रुप ई के इस मैच में टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इसी के साथ 36 वर्षीय स्ट्राइकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने गोल की संख्या 74 कर ली है। इंटरनेशनल फुटबॉल में सक्रिय खिलाड़ियों में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (103) के बाद अब छेत्री के नाम सबसे ज्यादा गोल हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved