नई दिल्ली। WhatsApp ने कुछ समय पहले सभी के लिए मैसेज डिलीट (message delete) करने का फीचर लॉन्च (feature launch) किया था और यूजर्स इसका भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे द्वारा भेजे जाने वाले कुछ WhatsApp message को डिलीट (delete) करने के कई कारण होते हैं। कभी-कभी, ऐसा होता है कि हमें वो मैसेज (message) पढ़ना होता है लेकिन हम गलती से उसे हटा देते है। और कभी-कभी एक मैसेज(message) को हटाने के चक्कर में सारे मैसेज डिलीट (All message delete) कर देते है। लेकिन फिर पछतावा होता है कि मैसेज काम का था।
खैर कोई नहीं, गूगल प्ले स्टोर पर नोटिसेव नाम का ऐप (Notisave App) है जो यूजर्स को डिलीट किए गए व्हाट्सएप मैसेज (WhatsApp message ) को फिर से रिकवर करने का ऑप्शन (option to recover) देता है। इसमें बड़ी बात यह है कि यह ऐप न केवल व्हाट्सएप पर हटाए गए टेक्स्ट मैसेजों को दुबारा लाता है, बल्कि फ़ोटो और वीडियो और GIF को भी रिकवर करता है।
ऐसे इंस्टॉल करें Notisave App
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved