• img-fluid

    एमपी: ट्रेन में किया था प्रेमिका मर्डर, 5 दिन बाद प्रेमी ने जेल में की आत्‍महत्‍या

  • June 08, 2021

    सीहोर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में अपनी प्रेमिका का बेरहमी से कत्ल(Murder) करने वाले आशिक ने खुद भी जेल में फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या (suicide) कर ली. आरोपी युवक ने चलती ट्रेन में अपनी प्रेमिका का गला रेत कर हत्‍या कर दी थी। इसके बाद आरोपी को भोपाल में जीआरपी (Bhopal GRP) ने गिरफ्तार कर लिया था. तभी से वो सीहोर जेल (Sehore Jail) में था. उसने अपने प्यार का खून करने के पांचवें दिन अपनी जान भी दे दी. उसकी लाश को जेल से पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
    जानकारी के अनुसार बीती 1 जून की रात इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस (Indore-Bilaspur Narmada Express) ट्रेन में भोपाल के रहने वाले युवक सागर सोनी ने अपनी 21 वर्षीय प्रेमिका मुस्कान हाड़ा की गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी सागर मौके से फरार हो गया था. इस घटना से पूरी ट्रेन में सनसनी फैल गई थी.
    ट्रेन को सीहोर स्टेशन पर रोक दिया गया था. जहां से उसे 2 घंटे बाद रवाना किया गया. पुलिस ने मृतक लड़की का शव भी पोस्टमॉर्टम के लिए सीहोर में उतार लिया था. पुलिस और जीआरपी इस मामले की छानबीन कर रही थी. और इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस और जीआरपी ने आरोपी सागर सोनी को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया था.



    पुलिस के मुताबिक आरोपी सागर ट्रेन में अखबार और चाय बेचने का काम करता था. सागर की मुस्कान के साथ दोस्ती भी थी. आरोपी सागर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मुस्कान हाड़ा से प्रेम करता था और मगर उसने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था. जिसकी वजह से वो मुस्कान के साथ बात नहीं कर पा रहा था. इसी के चलते उसने 1 जून को चलती ट्रेन में ही मुस्कान की गला रेतकर हत्या कर दी थी.
    पुलिस के मुताबिक सोमवार को जानकारी मिली कि सीहोर जेल में बंद भोपाल निवासी सागर सोनी ने टी शर्ट का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. जब जेल कर्मचारियों ने उसे इस हाल में देखा तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. इसके बाद कैदी सागर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
    जेल अधीक्षक संजय सेहलाम ने बताया कि सागर सोनी ने टी शर्ट से गेट पर फांसी लगाई है. उसको जिला अस्पताल में मृत घोषित किया गया है. दो दिन पहले उसे जेल लाया गया था. कोविड प्रोटोकॉल चल रहा है, इसलिए उसे अलग ही रखा गया था. इस घटना के बारे में बड़े अधिकारियों को अवगत कराया गया है. पोस्टमॉर्टम से मौत का कारण भी साफ हो जाएगा.

    Share:

    MP में कोरोना कंट्रोल में, इन जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज

    Tue Jun 8 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश (MP) से कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। यहां रोजाना कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर अब मध्य प्रदेश में कोरोन कंट्रोल में आ गया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले सैकड़ा में आ गये हैं। खास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved