img-fluid

दिल को देना है special care तो रोजाना 20 मिनट करे ये excercise, जानें करने का तरीका

June 07, 2021

आज की इस बदलती जीवनशैली की वजह से आजकल कई बीमारियों के साथ हार्टअटैक का खतरा भी बढ़ गया है। इसलिए अपने स्वास्थ्य के साथ साथ दिल के स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है। दिल को स्वस्थ (healthy) रखने के लिए खाने पीने से लेकर एक्सरसाइज (excercise) तक हर चीज को लेकर सजग रहने की जरूरत है। ऐसे में आपको अपनी व्‍यस्‍थ्‍य जीवनशैली से मात्र 20 मिनट अपने दिल के लिए निकालने की जरूरत है। जिससे आपका दिल हमेशा फिट बना रहे।

अगर आप नियमित रुप से एक्सरसाइज करते हैं, तो आपको दिल की बीमारी होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। लेकिन आपकी फैमिली हिस्ट्री में किसी को हार्ट (heart) की प्रोबलम रही है तो आपको थोड़ा अलर्ट रहने की जरूरत है। इसके लिए आपको डेली एक्सरसाइज के लिए थोड़ा समय जरूर निकालना चाहिए। आज हम आपको ऐसी 5 एक्सरसाइज के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप अपने दिल को हमेशा स्वस्थ रख सकते हैं।

दिल को स्वस्थ रखने के लिए 20 मिनट में करें ये 5 एक्सरसाइज



वेट लिफ्टिंग
जब भी आप एक्सरसाइज करें उससे पहले स्ट्रेचिंग (stretching) करना बहुत जरूरी है। एक्सरसाइज से पहले और बाद में स्ट्रेचिंग करने से शरीर लचीला बनता है। इसलके अलावा आप वेट लिफ्टिंग एक्सरसाइज कर सकते हैं वेट ट्रेनिंग आपकी मसल्स बनाने और फैट बर्न करने के लिए फायदेमंद हैं। इसके अलावा पुश-अप्स, स्क्वैट्स और पुल-अप्स जैसी एक्सरसाइज मांसपेशियों के निर्माण, हड्डी और दिल के स्वास्थ्य में मदद करती हैं। आप चाहें तो वेट वाली एक्सरसाइज को हफ्ते में सिर्फ 2-3 दिन ही करें। शुरुआत में मांसपेशियों में होने वाले खिचाव को सही करने के लिए 1-2 दिन का आराम जरूर लें। इसके अवाला आप अपनी बॉडी वेट के बराबर ही वजन उठाएं। इससे आपका दिल हमेशा स्वस्थ और जवां रहेगा।

कार्डियो
कार्डियो एक्सरसाइज (cardio exercise) में वॉक, जॉगिंग, और साइकिलिंग शामिल है। वैसे तो फिटनेस के लिए कार्डियो को सबसे अच्छी एक्सरसाइज माना जाता है लेकिन दिल को फिट रखने के लिए आपको डेली थोड़ी देर कार्डियो जरूर करना चाहिए। कार्डियो से आपकी हृदय गति में तेजी आती है और हृदय की मांसपेशियों (Muscles) की एक्सरसाइज भी होती है। कार्डियो आपके दिल को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है इसके अलावा कार्डियो पूरे शरीर के लिए फायदेमंद है।

जंपिंग जैक
जंपिंग जैक (jumping Jack) दिल के लिए काफी अच्छी एक्सरसाइज है, इसे सबसे सिंपल एक्सरसाइज माना जाता है। इसके लिए किसी मशीन की जरूरत नहीं है और ना ही जिम में जाने की जरूरत है। आप इसे कहीं भी कर सकते हैं। जंपिंग जैक करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं, फिर ऊपर उछले और उसके बाद हाथों को ऊपर उठायें फिर पैरों को फैलाएं। नीचे आने के बाद नॉर्मल पॉजिशन में आ जाएं। जंपिंग जैक एक एरोबिक कार्डियो एक्सरसाइज है जिससे आपका दिल तेजी से काम करने लगता है और आपका वजन भी तेजी से घटता है।

बर्पीज
बर्पी टांगों, बाहों और छाती की मांसपेशियों के लिए अच्छी एक्सरसाइज मानी जाती है। इसमें स्क्वाट, पुश-अप और जंपिंग तीनों एक साथ की जाती हैं। और ये तीनों एक्सरसाइज आपको एक ही सेट में करनी होती हैं। बर्पी के लिए स्क्वाट पोजिशन की तरह दोनों हाथों को जमीन पर रखकर शुरूआत करते हैं। इसके बाद एक टांग को ऊपर उठाकर पुश-अप की स्थिति में आएं। इसी तरह दूसरी टांग को ऊपर उठाकर इसे रिपीट करें। इस दौरान जितनी तेजी से हो सके अपनी बॉडी को स्क्वाट पोजिशन में ऊपर और नीचे लाएं। आप चाहें तो बर्पी में दोनों हाथों को मिलाकर जंपिंग जैक से भी शुरू कर सकते हैं। इससे दिल की धड़कन भी नॉर्मल हो जाएंगी ।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव समान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए हैं इन्‍हें चिकित्‍स के रूप में नही लिया जाना चाहिए। बाल झड़ने की समस्‍या ज्‍यादा हो तो डॉक्‍टर से अवश्‍य मिलें ।

Share:

प्रदेश में स्थापित होंगे 101 PSA ऑक्सीजन प्लांट्स : CM Shivraj

Mon Jun 7 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री  चौहान  (CM Shivraj singh) ने कहा है कि प्रदेश को ऑक्सीजन उत्पादन (oxygen production) में पूर्णत: आत्म-निर्भर बनाना है। प्रदेश में ऑक्सीजन उत्पादन इकाइयाँ स्थापित करने के साथ सभी संभागीय मुख्यालयों में पर्याप्त भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी भी आपात स्थिति का सामना प्रभावी तरीके से किया जा सके। प्रदेश में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved