• img-fluid

    जूडा हड़ताल समाप्त, काम पर लौटेंगे डॉक्टर, मंत्री से चर्चा के बाद बनी सहमति

  • June 07, 2021

    फूट डलने के कारण कमजोर पड़े हड़ताली डॉक्टर, ग्वालियर में जूनियर डॉक्टर शुरू कर चुके थे काम
    भोपाल। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 7 दिनों से हड़ताल (Strike) कर रहे जूडा (Juda) ने आज चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग से मुलाकात करने के बाद हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने का फैसला कर लिया है।
    कल जूडा (Juda)  और मंत्री विश्वास सारंग (Medical Minister Vishwas Sarang) के बीच बातचीत बेनतीजा निकलने के बाद आज जूडा ने दोबारा मंत्री विश्वास सारंग ( Vishwas Sarang) से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद जूडा ने कहा कि सरकार ने हमारी 17 प्रतिशतस्टायपेंड वाली सभी 6 मांगे मान ली है। जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctor) ने कहा कि हमने 24 प्रतिशत स्टाय पेंड बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन 17 फीसदी स्टायपेंड बढ़ाने पर मंजूरी दे दी है। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद हड़ताल (Strike) समाप्त नहीं करने के संबंध में जूडा ने कहा कि हमने हाईकोर्ट के आदेश की अवेहलना नहीं की है।


    मेडिकल एसोसिएशन (Medical Association) द्वारा जूडा को नोटिस दिए जाने और हाईकोर्ट के आदेश के बाद जूडा (Juda)  में फूट पड़ गई थी। जिसके कारण उनकी हडताल (Strike) कमजोर पडऩे लगी थी। ग्वालियर के डॉक्टर काम पर लौट आए थे। गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश की अवेहलना को लेकर जूडा (Juda) के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट में लगी याचिका पर आज सुनवाई भी होना थी।

    Share:

    10 हजार में बिक रहा है 500 रुपए का बेकार पुराना नोट

    Mon Jun 7 , 2021
      मुबंई। 8 नवंबर 2016 में भारत में तब भूचाल आ गया था जब अचानक नोटबंदी का ऐलान हुआ था। इस नोटबंदी में भारत में चल रहे पांच सौ और एक हजार के नोट बंद कर दिए गए थे। महात्मा गांधी सीरीज (Mahatma Gandhi Series) के ये नोट इस दिन के बाद बेकार हो गए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved