• img-fluid

    हड़ताल से एमवाय बेहाल, 30 आयुर्वेद डॉक्टर्स ने संभाला मोर्चा

  • June 07, 2021

    अन्य जिलों से भी बुलवाए ईएनटी विशेषज्ञ, ओपीडी में लगी मरीजों की कतार
    इन्दौर।  जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctors) की हड़ताल (Strike) लगातार आठवें दिन भी जारी है। न सरकार झुकने को तैयार है और ही जूडा एसोसिएशन। ऐसे में सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों की हो रही है। ब्लैक फंगस (Black fungus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इनके इलाज के लिए अब 30 आयुर्वेद डॉक्टर्स की ड्यूटी जहां ब्लैक फंगस (Black fungus)  के मरीजों के हर वार्ड में लगाई गई है, वहीं ऑपरेशन के लिए खंडवा से ईएनटी के 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों को बुलाया
    गया है।
    हड़ताल में डॉक्टर्स के अभाव में मरीजों को आ रही परेशानी को देखते हुए शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय (Government Ashtanga Ayurveda Mahavidyalaya) एवं चिकित्सालय इंदौर से आयुर्वेद डॉक्टर्स को एमवायएच (MYH) में ड्यूटी देने को कहा गया है। 30 डॉक्टरों को दो शिफ्ट में हर वार्ड का इंचार्ज बनाया गया है। हालांकि इन्हें कोई पारश्रमिक मिलेगा या नहीं इसकी जानकारी इनको भी नहीं है। ब्लैक फंगस (Black fungus)  से आंख के मरीज सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे थे, लेकिन अब ईएनटी (कान, नाक व गला) व दांतों के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए अब ईएनटी और डेंटल सर्जन को खंडवा व अन्य जिलों से बुलाया जा रहा है। 28 डेंटल सर्जन भी नियुक्त किए गए हैं।


     

    8 की सर्जरी व 13 की एंडोस्कोपी हुई
    पिछले आठ दिन से चल रही जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctors) की हड़ताल के चलते ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। कल भी सिर्फ 8 मरीजों की ही सर्जरी हो सकी और 13 मरीजों की एंडोस्कोपी हुई। कल 7 नए मरीज भर्ती हुए तो 6 मरीजों की छुट्टी हुई। कल भी एक मरीज की मृत्यु हुई। एमवायएच में ही 346 तथा निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस (Black fungus) के 216 मरीज इलाजरत हैं।

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Jun 7 , 2021
    कोरोना निपटने के बाद ताई को सताई चिंता कोरोना (Corona)  की दूसरी लहर ने ताई, यानी पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) को भी घर में कैद कर दिया था। कोरोना (Corona)  जैसे ही निपटा, वैसे ही ताई भी घर से निकलीं और दोनों मंत्रियों को अपने कार्यालय बुला लिया और कहा कि मुझे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved