img-fluid

इस जिले में रहते हैं तो, Corona Vaccine लेने पर मिल सकता है सोने का सिक्का

June 07, 2021

पटना। भारत इन दिनों कोरोना वायरस की मार को झेल रहा है। देश में धीरे धीरे संक्रमण की रफ्तार घट रही है। वायरस की चेन को पूरी तरह से तोड़ने के लिए सरकारें कर्फ्यू, लॉकडाउन सहित दूसरे ऐहतियात भरे कदम भी उठा रही है। इन सब के बीच वायरस से बचाव के लिए देश में तेजी से कोरोना वैक्सीनेशन का भी काम चल रहा है।

लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाएं इसके लिए जागरूकता अभियान भी चलाए जा रही हैं। कोरोना वैक्सीन के प्रति लोग जागरूक बने इसके लिए बिहार में एक अनोखी पहल शुरू की गई है। यहां कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले को सोने का सिक्का तक इनाम में मिल सकता है।

गौरतलब है कि देश के शहरों में तो लोग वैक्सीन को लगवा रहे हैं लेकिन गांवो में वैक्सीन को लेकर कई तरह के भ्रम फैले हुए हैं। गांवों में जागरूकता की कमी है जिसे देखते हुए सरकार और कई सामाजिक संगठन इन दिनों लोगों को वैक्सीन के फायदे बताने में जुटे हुए हैं। इसके लिए जोर शोर से प्रचार अभियान भी चलाया जा रहा है। बिहार के शिवहर जिले में लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन के लिए आएं इसके लिए एक अनोखी पहल शुरू की गई है।

गिफ्ट में मिला सोने का सिक्का
इस पहल में 45 वर्ष से ज्यादा की उम्र के छह लोगों को कोविड का टीका लेने वालों को को छह एस्पांसरों द्वारा कई प्रकार के गिफ्ट दिए गए। इस गिफ्ट में एक सोने का सिक्का भी शामिल किया गया। कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण में तेजी लाने की इस तरह के बिहार में यह पहली अनोखी पहल है। कोरोना टीका लेने वाले भोला प्रसाद को शिवहर के चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रसीडेंट ने 1 ग्राम सोने का सिक्का दिया। वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन लगवाने पर जीतू मांझी को गैस का कनेक्शन पूरे किट के साथ दिया गया।

इन लोगों को दिया गया यह सामान
सुमरिया देवी को भी गैस कनेक्शन के साथ एक सिलेंडर और चूल्हा दिया गया। वैक्सीन लगवाने पर किरण देवी सवेरा स्वयंसेवी संगठन ने एक सूटकेस दिया। जयलिसिया देवी को वैक्सीन लगवाने के इनाम में वाटर फिल्टर दिया गया। नजमा खातून को स्टैंड पंखा ईनाम के तौर पर दिया गया। डीएम सज्जन राज शेखर ने बताया कि इस तरह इनाम वितरित करने का एक मात्र मकसद शिवहर में लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण में तेजी लाना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम अगले 8 सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने जानकारी दी कि जो लोग शुक्रवार तक टीका लगवाएंगे उनकी लिस्ट तैयार की जाएगी और फिर लॉटरी के जरिये चयनित व्यक्तियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे लोगों में टीका के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण भी संभव हो पाएगा।

Share:

बाहर के खाने से Pahlaj Nihalani को हुई खून की उल्टी, रेस्टोरेंट के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई

Mon Jun 7 , 2021
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक (Famous Producer-Director of Bollywood) और सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष(Former Censor Board Chairman ) पहलाज निहलानी(Pahlaj Nihalani) हाल ही में 28 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज (discharge from hospital) हुए हैं। वह करीब 28 दिन तक भर्ती थे। पिछले महीने की 7 तारीख को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved