img-fluid

WTC Final: MS धोनी का ये भरोसेमंद खिलाड़ी बनेगा Virat Kohli के लिए बड़ी मुसीबत

June 07, 2021

डेस्‍क। आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का खिताबी मुकाबला भारत और न्‍यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 18 जून से खेला जाना है। ये मैच इंग्‍लैंड के साउथैंप्‍टन में आयोजित होना है। इसमें विराट कोहली के पास बतौर कप्‍तान अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका भी है।

लेकिन उनकी राह में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज विकेटकीपर बल्‍लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का विश्‍वासपात्र खिलाड़ी रोड़े अटका सकता है। अगर ऐसा हुआ तो विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ टीम इंडिया (Team India) का टेस्‍ट क्रिकेट का वर्ल्‍ड कप जीतने का सपना भी चकनाचूर हो सकता है। वो इसलिए क्‍योंकि केन विलियमसन की अगुआई वाली न्‍यूजीलैंड की टीम में धोनी की कप्‍तानी वाली आईपीएल टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Superkings) का धुरंधर मिचेल सैंटनर (mitchell santner) मौजूद है।

न्‍यूजीलैंड की टीम के इस बाएं हाथ के बल्‍लेबाज और गेंदबाज मिचेल सैंटनर ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना डेब्‍यू साल 2019 में किया था। तब उन्‍हें 6 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्‍होंने 4 विकेट हासिल किए थे। इकोनॉमी रेट सिर्फ 6.71 की थी। इसके बाद यूएई में खेले गए आईपीएल के पिछले सीजन में सैंटनर 2 बार चेन्‍नई के लिए मैदान पर उतरे और 7.57 की इकोनॉमी रेट से दो विकेट चटकाए।


इस तरह उन्‍होंने आईपीएल के दो सीजन में 6 मैचों में 7 की इकोनॉमी रेट से छह बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेजा। जहां तक भारत के खिलाफ टेस्‍ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात है तो सैंटनर ने भारतीय टीम के खिलाफ जो 3 टेस्‍ट मैच खेले हैं, उनमें उन्‍होंने 159 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी हासिल किए हैं। सैंटनर ने ये रन 26.50 की औसत से बनाए हैं, जबकि इन तीन मैचों में उनका सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 60 रन देकर तीन विकेट का रहा। अब अगर टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल में सैंटनर अपने रंग में रहे तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।

मिचेल सैंटनर ने न्‍यूजीलैंड के लिए 23 टेस्‍ट मैच खेलकर 41 विकेट चटकाए हैं। इनमें सर्वश्रष्‍ठ प्रदर्शन 53 रन देकर तीन विकेट का रहा। वहीं 75 वनडे में उनके नाम 75 ही विकेट हैं। इस प्रारूप में उन्‍होंने सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन के तौर पर 50 रन देकर पांच विकेट चटकाए हैं। सैंटनर ने न्‍यूजीलैंड के लिए 52 टी20 मैचों में 60 विकेट भी हासिल किए हैं। जहां तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट की बात है तो उन्‍होंने 53 फर्स्‍ट क्‍लास मैच में 84 विकेट लिए हैं। वहीं 99 लिस्‍ट ए मैचों में उनके खाते में 105 शिकार दर्ज हैं। सैंटनर ने 106 टी20 मैच खेलकर 105 बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

वहीं बल्‍ले से भी उनका योगदान अहम रहा है। यही वजह है कि मिचेल सैंटनर ने 23 टेस्‍ट में 25.53 के औसत से एक शतक व 2 अर्धशतक की बदौलत 766 रन बनाए हैं। वहीं 75 वनडे में उनका औसत 27.26 का है। इस प्रारूप में उन्‍होंने 2 अर्धशतकों के जरिये 927 रन बनाए हैं। 52 टी20 मुकाबलों में सैंटनर के बल्‍ले से 15.22 की औसत और 126.89 के स्‍ट्राइक रेट से 335 रन निकले हैं। टेस्‍ट में उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर 126 रन है तो वनडे में उन्‍होंने 67 रन बनाकर सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया। टी20 प्रारूप में सैंटनर का उच्‍चतम स्‍कोर 37 रन ही है।

Share:

टीम इंडिया को BCCI ने दिया तोहफा, खिलाड़ियों के खातों में डाले 15 से 20 लाख रुपये

Mon Jun 7 , 2021
डेस्‍क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) अभी इंग्लैंड के दौरे पर है। कुछ दिन पहले ही वह इंग्लैंड पहुंची थी। उसे वहां पर एक टेस्ट समेत वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन इस सीरीज से ठीक पहले भारतीय महिला क्रिकेटरों को एक बड़ी राहत मिली। बीसीसीआई (BCCI) ने उनका सारा बकाया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved