img-fluid

पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने चुने पांच बेस्ट गेंदबाज, तीन भारतीय बॉलरों के नाम भी शामिल

June 07, 2021

 

नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटरों इयान चैपल (Ian Chappell), संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) और आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने मौजूदा समय में पांच बेस्ट टेस्ट गेंदबाजों का चयन किया है, जिसमें इयान चैपल ने अपने पांच बेस्ट टेस्ट गेंदबाजों में तीन भारतीय गेंदबाजों को जगह दी है. ऑस्ट्रेलिया (Austrelia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस नंबर वन पर हैं. इयॉन चैपल ने जिन पांच गेंदबाजों को आज के दौर का सबसे बेहतरीन गेंदबाज बताया, उस लिस्ट में तीन खिलाड़ी भारतीय हैं. ये तीन खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin), इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) हैं. इसके अलावा इयान चैपल ने पैट कमिंस और कगीसो रबाडा को भी अपनी टॉप पांच टेस्ट गेंदबाज की लिस्ट में शामिल किया है. 

इयान चैपल ने कहा कि उन्होंने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इसलिए इस लिस्ट में शामिल नहीं किया क्योंकि वह लगातार क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. पूर्व कप्तान इयान चैपल ने भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन से बेहतर बताया है. इयान चैपल ने कहा कि मेरे ख्याल से अश्विन लियोन से बेहतर हैं. लियोन की स्ट्राइक रेट को देखें. आप 70 के दशक की बात कर रहे हैं और मैं साल 2018 की बात कर रहा हूं. 2018 से लियोन ने 27 टेस्ट मैचों में 72.5 के औसत से 113 विकेट लिए हैं. उन्होंने छह बार पांच-पांच विकेट लिए हैं. इस दौरान लियोन का भारत के खिलाफ 85.8 का स्ट्राइक रेट रहा है जो उनका किसी अन्य टीम की तुलना में सबसे ज्यादा खराब है.


इयान चैपल ने क्रिकइंफो से कहा कि मेरे ख्याल से जब लियोन दाहिने हाथ के बल्लेबाज को गेंद करते हैं तो ऑनसाइड से रन निकलते हैं. हां, लियोन एक अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन अश्विन उनसे बेहतर हैं. लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेले हैं और 399 विकेट लिए हैं जबकि अश्विन के नाम 78 टेस्ट मैचों में 409 विकेट हैं. लियोन ने भारत के खिलाफ पिछली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में नौ विकेट लिए थे. अश्विन ने विदेशी जमीन पर अधिक सफलता हासिल नहीं की है. उन्होंने 70 फीसदी विकेट भारतीय जमीन पर लिए हैं. हालांकि, अश्विन को अक्सर चोटिल होने के कारण विदेशी दौरों से बाहर रहना पड़ा है. चैपल ने कहा कि  मेरे ख्याल से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है. इसके अलावा अश्विन की प्रतिष्ठता भी है. अश्विन हाल ही में घरेलू टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने 33 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे. संजय मांजरेकर ने पैट कमिंस के अलावा जेम्स एंडरसन, जोश हेजलवुड, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को चुना है.  आकाश चोपड़ा की नजर में दो भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अश्विन के अलावा पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के नील वैगनर शामिल हैं.

Share:

18 जून से भारत में शुरू हो जाएगी नई टैक्स पेमेंट सिस्टम

Mon Jun 7 , 2021
नई दिल्‍ली। आयकर विभाग (Income tax department) का नया वेब पोर्टल (New Web Portal) आज लॉन्‍च होगा, जिस पर करदाता ऑनलाइन (Online) विवरण प्रस्‍तुत कर सकेंगे। आयकर विभाग (Income tax department) का नया पोर्टल प्रस्‍तुत विवरण की तत्‍काल प्रोसेसिंग (पक्के अभिलेखन) की सुविधा से जुड़ा होगा, ताकि कर रिफंड की प्रक्रिया भी शीघ्र पूरी की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved