• img-fluid

    यूपी: मेरठ में कोरोना मरीज़ को लगा एंटीबॉडी मोनोकोनल इंजेक्शन, 1 लाख 20 हजार रुपये है कीमत

  • June 07, 2021

     

    मेरठ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meruth) में संभवत: पहली बार किसी मरीज़ को एंटीबॉडी मोनोकोनल इंजेक्शन (Antibody Monoconal Injection) लगाया गया है. यहां एक कोरोना (Corona) मरीज ने एंटीबॉडी मोनोकोनल इंजेक्शन (Antibody Monoconal Injection) लगवाया है. एक निजी अस्पताल में मरीज ने 1 लाख 20 हजार कीमत का यह इंजेक्शन लगवाया है. निजी अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर संदीप गर्ग का कहना है कि विदेशों में इस दवा का प्रयोग होता आया है, लेकिन भारत (India) में अभी इसका प्रयोग ज्यादा नहीं है. उन्होंने बताया कि इससे पहले मुम्बई में 6 कोरोना (Corona) मरीजों को यह इंजेक्शन लगाया गया था.

    डॉक्टर संदीप गर्ग का कहना है कि इंजेक्शन से बनी बनाई एंटीबॉडी वायरस (antibody virus) को नष्ट कर देती है. उन्होंने बताया कि 45 साल के एक कोरोना (Corona) मरीज को यह इंजेक्शन लगाया गया है. हालांकि, उन्होंने मरीज की पहचान को गुप्त रखा है. डॉक्टर गर्ग का कहना है कि संक्रमित होने के तीन चार दिन के भीतर ही यह इंजेक्शन लगवाना होता है. उनके मुताबिक यूपी में संभवत: पहली बार किसी को यह इंजेक्शन लगाया गया है. इससे पहले मुम्बई में छह मरीज़ों को यही इंजेक्शन लगाया गया था. ये सभी मरीज़ ठीक हो गए थे.


    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लगने के बाद एंटीबाडी काकटेल संभवतः पहली बार उत्तर प्रदेश में इस्तेमाल की गई है. मेरठ निवासी 35 वर्षीय कोरोना संक्रमित एक चिकित्सक ने मोनोकोनल एंटीबाडी काकटेल का इंजेक्शन लगवाया है. इंजेक्शन लगाने वाले न्यूटिमा अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि उक्त पेशेंट के भाई का कुछ दिन पहले निधन हुआ है. ऐसे में जब इन्हें संक्रमण हुआ तो इन्होंने यह डोज लिया है. इसकी कीमत एक लाख बीस हज़ार रुपए है. डॉक्टर ने बताया कि इंजेक्शन लगवाने के बाद दो घंटे के बाद मरीज घर चला गया. डॉक्टर ने कहा कि मोनोकोनल लेने वाले मरीज़ अपना नाम सार्वजनिक नहीं करना चाहते. डॉक्टर गर्ग ने कहा कि बनी बनाई एंटीबॉडी बाहर से दी जाती है ताकि वायरस को नष्ट किया जा सके. डॉक्टर गर्ग ने कहा कि ये दवा अब उपलब्ध हो गई है. और इंडिया ने इसे लॉंच कर दिया है.

    Share:

    दिल्‍ली: Jama Masjid की मीनार से गिरे पत्‍थर, इमाम बुखारी ने PM Modi से की ये गुजारिश

    Mon Jun 7 , 2021
    नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में शुक्रवार को आई आंधी में जामा मस्जिद (Jama Masjid) की मीनार के कई पत्थर टूटकर गिर गए. इसके बाद मस्जिद के शाही इमाम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर ऐतिहासिक इबादतगाह की जल्द से जल्द मरम्मत कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण Archaeological Survey of India […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved