• img-fluid

    कोरोना के खिलाफ जंग में रेलवे ने निभाई अहम भूमिका, अब तक देश में 26281 टन ऑक्सीजन सप्लाई की

  • June 07, 2021

     

    नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) से जूझ रहा है. कोरोना (Corona) के खिलाफ जंग में रेलवे (Railways) भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, जिसके तहत उसने अब तक 1,534 टैंकरों में देश के 15 राज्यों के 39 शहरों तक 26,281 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन यानी एलएमओ (Liquid Medical Oxygen) पहुंचाई है.

    रेलवे ने बताया कि अब तक 376 ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) अपने गंतव्यों तक पहुंच चुके हैं जबकि छह ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 26 टैंकरों में 483 टन से अधिक ऑक्सीजन लेकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही हैं.

    24 अप्रैल को शुरू हुई थी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

    रेलवे के मुताबिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस (Oxygen Express) ट्रेन के जरिए दक्षिण राज्यों तमिलनाडु (Tamil Nadu) और कर्नाटक (Karnataka) को 3,000 टन से अधिक ऑक्सीजन पहुंचाई गई है जबकि आंध्र प्रदेश को 2,800 टन से अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है. रेलवे के बयान के मुताबिक रेलवे ने 24 अप्रैल को महाराष्ट्र (Maharastra) तक 126 टन ऑक्सीजन पहुंचाने के साथ ऑक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया था.


    15 राज्यों को उपलब्ध कराई गई ऑक्सीजन

    कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच रेलवे ने ट्रेनों से 15 राज्यों- उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और असम- तक यह राहत पहुंचाई.

    राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र को 614 टन, उत्तर प्रदेश को करीब 3,797 टन, मध्यप्रदेश को 656 टन, दिल्ली को 5790 टन, हरियाणा को 2212 टन, राजस्थान को 98 टन, कर्नाटक को 3097 टन, उत्तराखंड को 320 टन, तमिलनाडु को 3237 टन, आंध्र प्रदेश को 2804 टन, पंजाब को 225 टन, केरल को 513 टन, तेलंगाना को 2474 टन, झारखंड को 38 टन और असम को 400 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति ट्रेन के माध्यम से की गई है.
    बयान के मुताबिक रेलवे ने पश्चिम में हपा, बड़ोदा, मुंद्रा से और पूर्व में दुर्गापुर, टाटानगर, अंगुल से ऑक्सीजन लेकर उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, हरियाणा, तेलंगाना,पंजाब, केरल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम तक पहुंचाया और इसके लिए जटिल मार्गों पर इन ट्रेनों का परिचालन किया गया.

    Share:

    मुंबई के बांद्रा में अचानक ढह गया बिल्डिंग का हिस्‍सा , एक की मौत, 5 घायल

    Mon Jun 7 , 2021
    मुंबई। मुंबई के बांद्रा (Mumbai’s Bandra) इलाके में बड़ा हादसा सामने आया है, यहां एक बिल्डिंग (building) का एक हिस्सा टूटकर गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved