• img-fluid

    ENG vs NZ Test : बारिश के कारण रुका खेल, ड्रा की ओर बड़ा पहला मैच

  • June 07, 2021

     

    नई दिल्ली । इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट जारी है. पहले टेस्ट का आज आखिरी दिन है. वैसे तो ये पांचवां दिन है, लेकिन खेल केवल चार ही दिन हो सका. मैच के तीसरे दिन बारिश ने खेल नहीं होने दिया था. इसलिए अब मैच ड्रॉ (match draw) की ओर जाते हुए दिख रहा है. हालांकि मैच में शानदार गेंदबाजी कर छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज टिम साउदी को अभी भी मैच में जीत की उम्मीद है. मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड (England) ने 275 रन बनाए और न्यूजीलैंड को लीड मिल गई. वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) ने अभी तक 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं और अभी उसके चार ही विकेट गिरे हैं. इस तरह से न्यूजीलैंड की लीड अब तक 200 रन से भी ज्यादा की हो गई है. इस वक्त पांचवे दिन का खेल चल रहा है और नहीं लगता कि मैच का कुछ परिणाम निकल पाएगा. 

    न्यूजीलैंड (New Zealand) के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा है कि उनकी टीम को इंग्लैंड (England) के खिलाफ लॉडर्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के अंतिम दिन जीत की उम्मीद लग रही है. मैच का तीसरा दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया था और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. टिम साउदी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 43 रन देकर छह विकेट लिए और उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 275 रन पर ऑलआउट कर दिया था. न्यूजीलैंड ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 62 रन बनाए हैं और उसे अब तक 165 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है. कीवी टीम ने पहली पारी में 378 रन का स्कोर बनाया था.


    तेज गेंदबाज टिम साउदी ने क्रिकइंफो से कहा कि दिन की पहली गेंद पर ही जो रूट (इंग्लैंड के कप्तान) का विकेट हासिल करना, हम शायद इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे. शुरू में ही विकेट लेना एक शानदार शुरुआत हो सकती है. लेकिन हम जानते हैं कि इंग्लैंड एक ऐसी टीम है, जोकि कभी भी वापसी कर सकती है. उन्होंने कहा कि बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल नहीं होने से हमें फायदा नहीं मिला. लेकिन आखिरी दिन 98 ओवर का खेल होगा और ऐसे में कोई भी परिणाम संभव है. कोई नहीं जानता कि क्या होगा लेकिन हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हम जीत की कोशिश कर सकते हैं. आप अपने देश को जीत दिलाने के लिए टेस्ट मैच खेलते हो और लॉर्डस पर जीत विशेष होगी, इसलिए हमें पांचवें दिन के लिए खास रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा.

    Share:

    मप्र के इस एक आम की कीमत 1000 रूपए, पेड़ पर लगे सभी आमों की हो चुकी है बुकिंग

    Mon Jun 7 , 2021
    अलीराजपुर। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के अलीराजपुर जिले (Alirajpur District) में इस साल ‘नूरजहां’ आम (‘Noor Jahan’ mango) सबसे ऊंची कीमत पर बाजार में उपलब्ध है। अलीराजपुर (Alirajpur) के एक किसान ने बताया है कि फल के अनुरूप मौसम होने की वजह से इस आम का आकार भी काफी बेहतर है। बताया जाता है कि ‘नूरजहां’ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved