• img-fluid

    कषि मंत्री ने कहा, गेहूं के भुगतान के रूप में 76 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में जमा किए

  • June 07, 2021
    नई दिल्ली । केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare Narendra Singh Tomar) ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के संकल्प को पूरा करने के लिए काम कर रही है। मंत्री न रविवार को सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा कि किसानों से गेहूं सरकार तेजी से खरीद रही है। जिसका पेमेंट भी सरकार समय पर कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर (एमएसपी) पर गेहूं के भुगतान के रूप में 76,000 करोड़ रुपये सीधे उनके बैंक खातों में हस्तांतरित कर दिए गए हैं। जिनमें से 26,000 करोड़ रुपये पंजाब और 16,700 करोड़ रुपये हरियाणा के किसानों के खातों में भेजे गए। तोमर ने कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। इनको हर सरकारी लाभ समय पर मिल सके इस बात का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

    Share:

    इंदौर में मजदूरों के लिये 10 स्थानों पर विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगेंगे : सिलावट

    Mon Jun 7 , 2021
    भोपाल। जल संसाधन मंत्री (water resources minister) तथा इंदौर जिले के प्रभारी तुलसीराम सिलावट (Tulsiram Silavat) ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि  इंदौर जिले में मजदूरों, घरेलू कामकाजी महिलाओं, धोबी, नाई, पुजारियों, पेट्रोल पंप तथा गैस कंपनियों के कर्मचारियों आदि के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर लगाए जाएँ। इस अभियान को और अधिक व्यापक और समग्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved