• img-fluid

    रिजर्व बैंक ने बैंकों के लिए बदला नियम, जमा प्रमाणपत्र को लेकर जारी किया नया आदेश

  • June 06, 2021

    मुंबई । भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कहा कि सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट यानी सीडी (Certificate of Deposit) 5 लाख रुपये के न्यूनतम मूल्य में जारी किए जाएंगे. उसके बाद उसे 5 लाख रुपये के मल्टीपल में जारी किया जा सकेगा.

    सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट एक नेगोशिएबल बिना किसी गारंटी वाला मनी मार्केट (Money Market) इंस्‍ट्रूमेंट है. एक बैंक द्वारा एक वर्ष तक की परिपक्वता अवधि के लिए जमा किए गए धन के एवज में एक मियादी वचन पत्र के रूप में जारी किया जाता है.

    केवल डिमैट रूप में जारी किया जाएगा सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट
    रिजर्व बैंक ने यह भी कहा कि सीडी केवल डिमैट रूप में जारी किया जाएगा और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास पंजीकृत डिपोजिटरी के पास रहेगा. आरबीआई के इस संदर्भ में जारी दिशानिर्देश के अनुसार सीडी भारत में रहने वाले सभी व्यक्तियों को जारी किया जा सकता है. इस उत्पाद को कम-से-कम सात दिन के लिए जारी किया जाना चाहिए. साथ ही बैंकों को तबतक सीडी के एवज में कर्ज देने की अनुमति नहीं होगी जबतक इस बारे में रिजर्व बैंक मंजूरी नहीं देता.


    आरबीआई के अनुसार जारीकर्ता बैंक को परिवक्व होने से पहले सीडी के पुनर्खरीद की अनुमति है. लेकिन यह कुछ शर्तों पर निर्भर करेगा. केंद्रीय बैंक ने दिसंबर 2020 में लोगों की राय जानने को लेकर दिशानिर्देश का मसौदा जारी किया था.

    रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, 4 फीसदी पर ही रहेगा बरकरार
    बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा पेश करते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मुख्य नीतिगत दर ‘रेपो रेट’ को चार फीसदी पर कायम रखने की घोषणा की. मौद्रिक समीक्षा में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर यदि गहराती है और इसकी वजह से देशभर में गतिविधियों पर अंकुश लगते हैं तो मुद्रास्फीति के ऊपर की ओर जाने का जोखिम है.

    Share:

    बंगाल में फिर विवाद : BJP नेता सुवेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ FIR, लगाया यह आरोप

    Sun Jun 6 , 2021
    कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव कब के संपन्न हो चुके हैं, लेकिन सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) और बीजेपी (BJP) में रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला है कि टीएमसी की शिकायत बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी (BJP leader Suvendu Adhikari) और उनके भाई के खिलाफ FIR […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved