• img-fluid

    विवादित रैपर एमसी कोड इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट लिखकर हुआ गायब, मां ने दर्ज कराई अपहरण की शिकायत

  • June 06, 2021

     

    नई दिल्ली। रैप बैटल आर्टिस्ट (rapper) एमसी कोड (mc code) उर्फ आदित्य तिवारी (22) लापता हो गए हैं। बुधवार को इंस्टाग्राम (Instagram) पर सुसाइड नोट (Suicide note) लिखकर वह गायब हो गए। एमसी कोड ने 2016 में 17 साल की उम्र में गीता, महाभारत, गायों और हिंदुओं पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उसका वीडियो अब कुछ समय पर पूर्व सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया। इसके बाद एमसी कोड (mc code) को सोशल मीडिया (Social Media) पर धमकियां मिलने के अलावा उनकी गिरफ्तारी की मांग होने लगी।

    लोगों ने उनकी भाषा पर कड़ी आपत्ति जताई थी। वीडियो वायरल होने के बाद एमसी कोड ने उसे काफी पुराना बताकर माफी भी मांगी थी। लेकिन उनका विरोध बढ़ने लगा। इस दौरान आत्महत्या की बात कर दो जून को अचानक एमसी कोड गायब हो गए। महरौली थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत शनिवार को पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर एमसी कोड की तलाश शुरू कर दी है।


    दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि शुक्रवार को वसंतकुंज निवासी एमसी कोड की मां ने उनके गायब होने की शिकायत दी थी। इसके साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा गया उनका सुसाइड नोट भी दिया था। इंस्टाग्राम पर एमसी कोड forrealkode के नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट चलाते हैं। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि वह लगातार पीड़ा, परीक्षा और कलेश का सामना कर रहा है।

    इसी पोस्ट में वह अपने जीवन को समाप्त करने की बात कर रहे हैं। पोस्ट उनको दोस्तों ने देखा तो परिवार को इसकी खबर दी। बाद में एमसी कोड की तलाश शुरू हुई। दो दिन बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो मामले की शिकायत पुलिस से की गई। एमसी कोड एक रैप बैटल आर्टिस्ट हैं। उनके विवादित वीडियो के आधार पर उनको महिला विरोधी और हिंदू विरोधी बताया गया।

    हालांकि एमसी कोड के गायब होने के बाद उनके प्रशांसकों में काफी निराशा है। उनका परिवार और करीबी उनको तलाश करने की दिल्ली पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी मौत और शव होने का दावा करने की गलत सूचनाएं फैला रहे हैं। दक्षिण जिला पुलिस एमसी कोड की तलाश कर रही है।

    Share:

    एक छोटी सी गलती और PF खाता बंद, खाताधारकों के लिए इन नियमों को समझना बेहद जरूरी

    Sun Jun 6 , 2021
    नई दिल्‍ली । कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) सभी कर्मचारियों को पीएफ (PF) की सुविधा देता है. EPF के पैसा निकालने से ट्रांसफर (EPF Transfer) कराने तक के अलग-अलग नियम है. इन नियमों को समझना PF खाताधारकों के लिए बेहद जरूरी है. कुछ लोग जानकारी नहीं होने की वजह से अपने PF के पैसे से हाथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved