• img-fluid

    महिला की डिलीवरी पूरी दुनिया में बनी चर्चा का विषय, एक साथ नौ बच्चों को दिया जन्म

  • June 05, 2021

     

    वर्ल्ड डेस्क।पिछले महीने पश्चिमी अफ्रीका (West Africa) के माली की एक महिला की डिलीवरी (delivery) पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई थी. 25 साल की हलीमा नाम की इस महिला ने एकसाथ नौ बच्चों को जन्म दिया था. डिलीवरी मे कुछ दिक्कत होने की वजह से वहां की सरकार की तरफ महिला का मोरक्को (Morocco) में इलाज कराने के विशेष इंतजाम किए गए थे. जन्म के बाद बच्चों की हालत भी नाजुक बनी हुई थी. हालांकि, अब खबर है कि इन सारे बच्चों की सेहत में बहुत सुधार आया है. हालंकि ये 9 बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.

    मोरक्को (Morocco) के इस अस्पताल ने बताया कि 4 मई को एक माली महिला ने जिन नौ बच्चों को जन्म दिया, उनकी सेहत अच्छी हो रही है लेकिन उन्हें दो महीने और निगरानी में रखने की जरूरत है.

    ऐन बोरजा क्लिनिक के प्रवक्ता अब्देलकोद्दस हाफसी ने कहा कि ये नौ बच्चे अब बिना किसी मेडिकल उपकरण के सांस ले रहे हैं. वो सांस लेने में होने वाली दिक्कत से उबर चुके हैं. हाफसी ने बताया कि बच्चों को ट्यूब के जरिए दूध दिया जा रहा है और उनका वजन अब बढ़कर 800 ग्राम और 1.4 किलोग्राम के बीच हो गया है. इन 9 बच्चों में पांच लड़कियां और चार लड़के हैं. बच्चों की मां इनके पास ही रह रही है.


    हाफसी ने कहा, ‘इन बच्चों को बिना किसी चिकित्सा सहायता के जिंदगी शुरू करने में अभी डेढ़ से दो महीने का समय और लगेगा.’ 10 डॉक्टर और 25 नर्सों की मेडिकल टीम ने ऑपेरशन के जरिए ये डिलीवरी कराई थी. माली की सरकार ने 30 मार्च को बेहतर देखभाल के लिए हलीमा को मोरक्को भेजा था. शुरू में अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में हलीमा के पेट में सात बच्चे होने की बात सामने आई थी लेकिन डिलीवरी के वक्त डॉक्टरों को पता चला कि ये सात नहीं बल्कि नौ बच्चे हैं.

    सात बच्चों की सफलतापूर्वक डिलीवरी कराने वाली महिलाओं के मामले बहुत कम हैं और एकसाथ सही सलामत नौ बच्चे पैदा करने का मामला तो इससे भी दुर्लभ है. इससे पहले अमेरिका की एक महिला ने एकसाथ 8 जीवित बच्चों को जन्म देकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था. नद्या सुलेमान नाम की इस महिला ने 2009 में 33 साल की उम्र में ये रिकॉर्ड बनाया था.

    Share:

    यूपी: 24 अंगुली वालेे बच्‍चे को बेेचने परिवार पर बना रहे दबाव, लगायी 24 लाख कीमत

    Sat Jun 5 , 2021
    संभल। यूपी(Uttar Pradesh) के संभल (sambhal) में एक बच्‍चे के हाथ और पैरों में कुल म‍िलाकर 24 अंगुल‍ियां(24 fingers in the boy hands and feet) हैं। बच्‍चे की उम्र सात साल है। शरीर की यह बनावट बच्चे के ल‍िए अब परेशानी का कारण बन रही है। दरअसल, कुछ लोग बच्‍चे को बेचने के लिए परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved