• img-fluid

    अब सीरम इंस्टिट्यूट Sputnik-V वैक्सीन भी बनाएगा, डीसीजीआई ने दी मंजूरी

  • June 05, 2021

    नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर(Second Wave) का कहर अब भी जारी है। कोरोना(Corona) के साथ-साथ देश में ब्लैक फंगस (Black Fungus) की बीमारी भी तेजी से फैल रही है। कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी (pandemic) घोषित कर दिया है। हालांकि कुछ राज्यों में कोविड के दैनिक मामलों में राहत है, जिसे देखते हुए उन राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
    वहीं केंद्र सरकार ने दिसंबर 2021 तक सभी वयस्कों को वैक्सीन लगाने का दावा किया है। उधर भारत में स्पूतनिक V वैक्सीन बनाने के लिए सीरम इंस्टिट्यूट(Serum Institute) को मंजूरी मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया(Drug Controller General of India) ने सीरम को स्पूतनिक वैक्सीन निर्माण की मंजूरी दी।



    सीरम इंस्‍टीट्यूट देश में रूसी वैक्‍सीन Sputnik V की मैन्‍यूफैक्‍चरिंग करेगी। सरकार ने उसे इसके लिए हरी झंडी दे दी है। कुछ शर्तों के साथ इसे हदपसर संयंत्र में बनाया जाएगा। इसके लिए पुणे की कंपनी ने रूस की गमालेया रिसर्च इंस्‍टीट्यूट ऑफ एपिडेमोलॉजी एंड माइक्रोबायलॉजी के साथ गठजोड़ किया है। दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट ने स्पूतनिक-वी(sputnik-v) को बनाने के लिए डीसीजीआई से अनुमति मांगी थी।

    Share:

    महान धावक मिल्खा सिंह के पत्नी की भी तबीयत बिगड़ी

    Sat Jun 5 , 2021
    नई दिल्ली। कोविड-19 संक्रमण(covid-19 infection) से जूझ रहे महान भारतीय धावक (great indian runner) मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की हालत स्थिर है लेकिन उनकी पत्नी और भारत की पूर्व वॉलीबॉल कप्तान निर्मल कौर (Former India Volleyball Captain Nirmal Kaur) की हालत बिगड़ गई है। पीजीआईएमईआर (PGIMER) ने कहा कि मिल्खा सिंह गुरुवार की तुलना में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved