लंदन। दुनियाभर के देशों में नए कोरोना (Corona) स्ट्रेन्स के बच्चों में प्रभाव को लेकर चिंता बनी हुई है। इसी के मद्देनजर कम उम्र बच्चों के वैक्सीनेशन (vaccination) के प्रयास भी जारी हैं। इसी क्रम में ब्रिटेन (UK) की मेडिसिन रेगुलेटरी बॉडी ने अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइज़र की वैक्सीन (Pfizer Vaccine) को 12-15 साल उम्र के बच्चों में इस्तेमाल की छूट दे दी है।
देश की रेगुलेटरी अथॉरिटी ने वैक्सीन को इस आयु समूह के लिए पूरी तरह सेफ बताया है। अथॉरिटी कहा-हमने इस वैक्सीन का 12 से 15 साल की उम्र के बच्चों में सफल ट्रायल किया है। ये वैक्सीन इस आयु समूह के लिए पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावकारी पाई गई है। इसमें किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं दिखा है। हालांकि अब ये देश में वैक्सीन की एक्सपर्ट कमेटी पर है कि वो इस आयुसमूह में वैक्सीनेशन की छूट देगी या नहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved