• img-fluid

    डाइट में शामिल कर लें ये चीजें, इम्‍युनिटी होगी मजबूत,बीमारियों से रहेंगे दूर

  • June 04, 2021

    कोरोना वायरस की दूसरी लहर से थोड़ी राहत मिल ही है वहीं दूसरी और कई प्रकार के फंगल संक्रमण मामलों ने लोगों को इम्यूनिटी का महत्तव (importance) समझा दिया है। विशेषज्ञों की माने तो कमजोर इम्यूनिटी (immunity) वालों के लिए कोरोना और फंगस संक्रमण (fungus infection) दोनों ही विशेष गंभीर मान जाता है। लगातार बढ़ रहें कोरोना और फंगस संक्रमण के मामले को देखते हुए ये जरूरी हो जाता है कि हम उन चीजों का सेवन करें जो हमे सुरक्षा दे सकें। चलिए जानते हैं विटामिन सी (vitamin C) से भरपूर खाने की चीजों के बारे में जो हमारी इम्यूनिटी बूस्ट करेंगे…

    अनानास
    सूजन की समस्याओं का इलाज और पाचन को मजबूत करने के लिए अनानास इस्तेमाल किया जाता है। इस फल में विटामिन सी और मैंगनीज (manganese) की सबसे ज्यादा मात्रा मौजूद होती है। रोजान अनानास का सेवन करने से वायरल और बैक्टीरियल (bacterial) दोनों संक्रमणों का खतरा कम हो सकता है।

    नींबू
    एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन सी से भरपूर नींबू, इम्यूनिटी को मजबूत करने में सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। नींबू में मैंगनीज, विटामिन बी-6, थियामिन, पैंटोथेनिक एसिड, कॉपर और राइबोफ्लेविन भी पाई जाती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट(Antioxidants) फ्री रेडिकल्स को हटाने में मदद करते हैं, जो कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाकर संक्रमण का कारण बन सकती हैं।



    शिमला मिर्च
    शिमला मिर्च(capsicum) में भी विटीमिन सी की समान मात्रा पाई जाती है। अब आप सोच रहे होंगे की शिमला मिर्च तो खट्टे फल या सब्जी में नहीं आती फिर इसमें विटामिन सी कैसे हो सकता है, तो आपको बता दें कि शिमला मिर्च बीटा कैरोटीन से समृद्ध मानी जाती है। शिमला मिर्च में मौजूद खनिज और विटामिन शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। साथ ही स्किन की रंगत और आंखों को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है।

    संतरा
    विटामिन सी के बारे में बात करते ही सबसे पहला नाम जुबां पर संतरा (Orange) ही आता है। एक 100 ग्राम के संतरे में विटामिन सी की मात्रा लगभग 53.2 मिलीग्राम होती है।

    आंवला
    आंवले का इस्तेमाल विभिन्न रोगों के आयुर्वेदिक इलाज में किया जता है। इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में होती है। संतरे की तुलना एक आंवले से करें तो इसमें विटामिन सी की मात्रा संतरे से 20 गुना ज्यादा होती है। रोजाना आंवले के जूस का सेवन जरूर करना चाहिए।

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    UK में 12-15 साल के बच्चों को लगेगी Pfizer Vaccine, सरकार ने बताया पूरी तरह सुरक्षित

    Fri Jun 4 , 2021
    लंदन। दुनियाभर के देशों में नए कोरोना (Corona) स्ट्रेन्स के बच्चों में प्रभाव को लेकर चिंता बनी हुई है। इसी के मद्देनजर कम उम्र बच्चों के वैक्सीनेशन (vaccination) के प्रयास भी जारी हैं। इसी क्रम में ब्रिटेन (UK) की मेडिसिन रेगुलेटरी बॉडी ने अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइज़र की वैक्सीन (Pfizer Vaccine) को 12-15 साल उम्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved