• img-fluid

    विघ्‍नहर्ता श्री गणेश की क्‍यों हई थी दो शादी? पौराणिक क‍था से जानें रहस्‍य

  • June 04, 2021

    हिंन्दू धर्म में प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की पूजा हर शुभ कार्य के पहले की जाती है। यूं तो सब आप सब जानते ही हैं कि भगवान गणेश के दो विवाह हूए थे लेकिन क्‍यों हूए थें ये आपको पता नही है तो हम आपको बतानें जा रहें हैं । गौरी पुत्र (Gauri Putra) गणेश जी को विघ्नहर्ता के रूप में जाना जाता है, लेकिन अपने ही एकदंत और लम्बोदर स्वरूप के कारण उनके विवाह में कठिनाई आने लगी थी। जिससे नाराज होकर वो अन्य देवताओं के विवाह में विघ्न डालने लगे थे। अंततः ब्रह्मा जी के द्वारा रचे गये संयोग और तुलसी जी (Tulsi ji) के श्राप के कारण गणेश जी को दो विवाह करने पड़े थे। आइये जानते हैं गणेश जी के विवाह की रोचक कथा।

    गणेश जी के विवाह में क्या थी समस्या
    गणेश जी का गजमुख (Gajmukh) दो दांतों के साथ शोभायमान होता था, परन्तु एक बार भगवान परशुराम ने क्रोधवश उनका एक दांत फरसे से काट दिया था। जिस कारण से गणेश जी एकदंत या वक्रतुण्ड कहलाने लगे। लेकिन उनके इसी एक दांत और लम्बोदर रूप के कारण कोई उनसे विवाह करने को तैयार नहीं होता था। इससे रुष्ट होकर गणपति अपनी सवारी मूषक की सहायता से दूसरे देवताओं के विवाह में बाधा पहुंचाने लगे थे। सभी देवताओं ने अपनी समस्या जाकर ब्रह्मा जी से कही।



    ब्रह्मा जी ने कैसे किया समस्या का समाधान
    ब्रह्मा जी ने सभी देवताओं और गणेश जी (Ganesh Ji) की समस्या का समाधान निकालने के लिए अपनी दो पुत्रियों ऋद्धि और सिद्धि को गणेश जी के पास शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेज दिया। जब भी गणेश जी किसी देवता के विवाह में बाधा पहुंचाने जाने वाले होते, उसी समय ऋद्धि और सिद्धि उनसे कोई प्रश्न पूछ देतीं। जिससे उनका ध्यान बंट जाता और उधर देवताओं का विवाह (marriage) निर्विध्न सम्पन्न होने लगा। गणेश जी को जब तक इसका भान हुआ, तब तक ब्रह्मा जी ने ऋद्धि और सिद्धि से उनके विवाह का प्रस्ताव रख दिया। गणेश जी की स्वीकृति से एक साथ ऋद्धि और सिद्धि से उनका विवाह सम्पन्न हुआ, जिनसे इन्हें शुभ और लाभ पुत्रों की प्राप्ति हुई।

    तुलसी जी ने क्यों दिया था दो विवाह का श्राप
    पुराणों में वर्णन मिलता है कि एक बार तुलसी जी ने मोहित होकर गणेश जी से विवाह का प्रस्ताव रखा था, लेकिन तपस्या में लीन होने के कारण गणेश जी ने उनके विवाह के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इससे नाराज हो कर तुलसी जी ने गणेश जी को दो विवाह होने का श्राप दे दिया था। जो कि अन्ततः ऋद्धि और सिद्धि(Riddhi and Siddhi) के साथ उनके विवाह के रूप में फलीभूत हुआ।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    राजधानी में Unlock होते ही बेलगाम हुए अपराधी

    Fri Jun 4 , 2021
    तीन दिन में दो हत्या, एक हत्या का प्रयास हुआ भोपाल। राजधानी में अपराधी (Criminal) बेलगाम हो चुके हैं। अनलॉक (Unlock) होते ही तीन दिन के भीतर एक महिला और एक युवक को मौत के घाट उतारा जा चुका है। जबकि एक किन्नर को हिस्ट्री शिटर (History Shitter) बदमाश ने सरेराह गोली मारकर मौत के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved