• img-fluid

    MS Dhoni के संन्‍यास पर कैसा था CSK वालों का रिएक्‍शन, हुआ बड़ा खुलासा

  • June 04, 2021

    नई दिल्‍ली। 15 अगस्‍त 2020 को पूर्व भारतीय कप्‍तान एमएस धोनी ने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया जब उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा की थी। एमएस धोनी ने बिना किसी विदाई भाषण और मैच के खेल से संन्‍यास लिया था। 39 साल के धोनी ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट करके लोगों को अपने संन्‍यास से अवगत कराया था।

    इस बात को करीब 10 महीने हो चुके हैं। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के ओपनर रुतुराज गायकवाड़ ने बताया कि जब टीम को एमएस धोनी के संन्‍यास के बारे में पता चला तो खिलाड़ियों का मूड कैसा था। रुतुराज ने खुलासा किया कि करीब 10-15 लोग धोनी के साथ चेन्‍नई में अभ्‍यास कर रहे थे, लेकिन किसी खिलाड़ी को अंदाजा नहीं था कि धोनी संन्‍यास की घोषणा कर रहे हैं क्‍योंकि वह अन्‍य दिनों के समान 15 अगस्‍त को भी ट्रेनिंग कर रहे थे।


    सीएसके के खिलाड़ियों को भी पूर्व भारतीय कप्‍तान के संन्‍यास की जानकारी सोशल मीडिया के जरिये मिली थी। जब रुतुराज से धोनी के संन्‍यास का सवाल किया गया तो उन्‍होंने खुलासा किया कि किसी को नहीं पता था कि सीएसके के कप्‍तान के दिमाग में क्‍या चल रहा है। इंडिया टीवी से बातचीत में गायकवाड़ ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है (अगर एमएस धोनी अगले साल आईपीएल से पहले संन्‍यास ले) क्‍योंकि मुझे याद है कि उन्‍होंने पिछले साल 15 अगस्‍त को अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। उस दिन हम 10-12 लोग चेन्‍नई में अभ्‍यास कर रहे थे और फिर दुबई के लिए निकलना था।’


    रुतुराज ने आगे कहा, ‘शाम को करीब साढ़े छह बजे हमारी प्रैक्टिस पूरी हुई और 7 बजे हम सब माही भाई के साथ डिनर कर रहे थे। और फिर अचानक किसी ने मुझे बताया कि इंस्‍टाग्राम देखो माही भाई ने संन्‍यास की घोषणा कर दी है। इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी कि क्‍या हो रहा है। कोई बातचीत नहीं। किसी को कुछ पता नहीं था। इसलिए आप धोनी के साथ कुछ समझ नहीं सकते। कुछ भी हो सकता है।’

    युवा बल्‍लेबाज ने आगे बताया कि किसी में इतनी हिम्‍मत नहीं थी कि धोनी से संन्‍यास संबंधी कोई सवाल कर ले। सभी खिलाड़ी हैरान थे और इसे स्‍वीकार करने में खिलाड़ियों को तीन-चार लगे। धोनी के साथ सुरेश रैना ने भी इंस्‍टाग्राम के जरिये संन्‍यास की घोषणा की थी। रुतुराज ने कहा, ‘मेरी उनसे पूछने की हिम्‍मत नहीं हुई क्‍योंकि हम सभी दुखी थे। आसानी से यह बात स्‍वीकार नहीं हो रही थी कि उनके जैसे स्‍तर का खिलाड़ी इस तरह संन्‍यास लेगा। इसे स्‍वीकार करने में दो-तीन दिन लगे। सिर्फ मैं ही नहीं, लेकिन वहां मौजूद सभी को एहसास नहीं था कि धोनी इस तरह फैसला लेंगे।’

    Share:

    सुखबीर बादल का गंभीर आरोप, कोरोना टीका 400 रु. में खरीदकर 1060 में बेच रही पंजाब सरकार

    Fri Jun 4 , 2021
    नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बादल का आरोप है कि अमरिंदर सरकार निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन बेच रही है। शिअद नेता ने कहा कि पंजाब सरकार को कोरोना वैक्सीन की एक डोज 400 रुपए में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved