वैक्सीन के सारे डोज भी होंगे खत्म… कल के लिए रात तक मिलेंगे… लोगों में भी वैक्सीन लगवाने का जबरदस्त उत्साह
इन्दौर। पूरे प्रदेश में सबसे तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) इंदौर में चल रहा है। कल जहां 51 हजार से अधिक वैक्सीन (Vaccine) लगी तो आज एक और नया रिकॉर्ड बनेगा, जिसमें 85 हजार वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाएगी। इसमें निजी अस्पतालों में लगने वाली वैक्सीन की संख्या शामिल नहीं है। 10 हजार से अधिक सैम्पलों की टेस्टिंग भी अभी रोजाना की जा रही है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिय़ा के मुताबिक इंदौर में अब तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान शुरू हो चुका है और लोगों में भी अच्छा उत्साह है। कल 51 हजार से अधिक लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई गई, जिनमें 18+ वाले 86377 रहे तो 45+ वालों ने भी 4 हजार से अधिक पहला और दूसरा डोज लगवाया तो 60 साल से अधिक उम्र के 500 से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई। आज भी सामान्य टीकाकरण के साथ वैक्सीनेशन किया जा रहा है और आज 85 हजार से अधिक वैक्सीन लगाने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसमें 18 साल से अधिक उम्र वालों के लिए 237 केन्द्र बनाए गए हैं, जहां 63600 वैक्सीन लगाई जाएगी तो 45+ वालों के लिए 50 सेंटरों पर 7 हजार 750, वहीं जो आधा दर्जन ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर बने हैं, वहां 40100 और कामकाजी लोगों के लिए 5 सेंटरों पर 1900 और अन्य प्राथमिकता से जिन लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगानी है, उनके लिए 20 सेंटरों पर 7900 वैक्सीन लगाई जाएगी। इस तरह 318 केन्द्रों पर आज 85250 वैक्सीन लगाई जाना है।
स्टेडियम का ड्राइव इन सेंटर धराशायी… कनकेश्वरी में भी भरा पानी
नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) पर बनाया गया ड्राइव इन सेंटर (Drive in Centre) दूसरी बार आंधी-तूफान, बारिश में धराशायी हो गया, जिसके चलते आज यहां पर वैक्सीनेशन (Vaccination) नहीं हो पाएगा, क्योंकि काफी पानी भर गया। अब नगर निगम (municipal Corporation) इसे शिफ्ट करने पर भी विचार कर रहा है। वहीं कनकेश्वरी मैदान पर भी पानी भर गया था। हालांकि यहां आज वैक्सीनेशन (Vaccination) होगा। ड्राइव इन वैक्सीनेशन में अब 18+ वालों को भी इन सेंटरों पर वैक्सीन लगेंगे, क्योंकि इन सेंटरों पर अभी कम संख्या में ही 45+ के लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं। इसलिए स्लॉट बुकिंग में भी इन सेंटरों को शामिल कर लिया है। कल ही स्टेडियम में 137, दशहरा मैदान पर 74, कनकेश्वरी पर 210, दलालबाग पर 110 और चिमनबाग सेंटर पर 70 वैक्सीन लगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved