वॉशिंगटन। कोरोना वायरस (Coronavirus) वैक्सीन (Vaccine) के प्रोडक्शन के लिए जरूरी कच्चे माल (Raw Material) के एक्सपोर्ट से अमेरिका (US) ने रोक हटा ली है। अमेरिका ने साझेदार देशों की लिस्ट में भी भारत को खास जगह दी है, जिन्हें वो वैक्सीन की सप्लाई करेगा।
अमेरिका का ‘ग्लोबल एलोकेशन प्लान’ : जान लें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने ग्लोबल एलोकेशन प्लान (Global Allocation Plan) लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत अमेरिका दुनियाभर के देशों को कोरोना वैक्सीन की 2।5 करोड़ डोज सप्लाई करेगा। भारत को इसका एक बड़ा हिस्सा मिलेगा।
आखिरकार नरम पड़ा अमेरिका : गौरतलब है कि अमेरिका के रुख में बदलाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उसने कुछ महीनों से वैक्सीन के कच्चे माल के एक्सपोर्ट पर रोक लगा रखी थी।
भारत के राजदूत ने क्या कहा? : अमेरिका में मौजूद भारत के राजदूत (Indian Diplomat) तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इससे पहले अमेरिका ने डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट (Defense Production Act) लागू कर दिया था, इसकी वजह से जरूरी चीजों की सप्लाई में अमेरिका को प्रॉयरिटी देना जरूरी था।
इससे पहले भारत ने अमेरिका (US) से वैक्सीन के कच्चे माल के निर्यात से रोक हटाने की अपील की थी। हालांकि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कह चुके हैं कि भारत मुश्किल समय में हमारे साथ खड़ा था, हम भी भारत के साथ खड़े रहेंगे। इस रोक के हटने के बाद से वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने राहत की सांस ली है। तरनजीत संधू ने कहा कि अमेरिका के ग्लोबल एलोकेशन प्लान (Global Allocation Plan) से भारत को लाभ होगा। बड़ी संख्या में वैक्सीन भारत को मिलने वाली हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved