• img-fluid

    तीसरी लहर की आशंका को लेकर बुद्धिजीवियों ने विपक्षी दलों को लिखा खुला पत्र

  • June 04, 2021

    नई दिल्‍ली। देश में कोरोना (corona) की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए देश के कई बुद्धिजीवियों (intellectuals) ने चिंता व्यक्त की है। बुद्धिजीवियों ने (intellectuals) चिंता जाहिर करते हुए देश में विपक्षी दलों को पत्र लिख उनसे अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर केंद्र और राज्य सरकारों से इससे निपटने के लिए पहले से तैयारी कराने का आग्रह किया है। देश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार कम होती दिखाई दे रही है लेकिन महामारी की तीसरी लहर को लेकर आशंकाए जताई गई हैं।
    इतिहासकार रोमिला थापर और इरफान हबीब तथा अर्थशास्त्री कौशिक बसु समेत 185 से ज्यादा बुद्धिजीवियों ने विपक्षी पार्टियों को खुला पत्र लिखा है और उनसे अपील की है कि वे अपने प्रभाव का इस्तेमाल यह सुनिश्चित करने में करें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार महामारी की तीसरे लहर से निपटने के लिए तैयारी रखे।



    पत्र में दूसरी लहर के दौरान सड़क पर मृतकों और नदियों में शवों के तैरने का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इन घटनाओं की तस्वीरों ने दुनिया के मन को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि यह देखना सुखद है कि महामारी के बीच ‘ज्यादातर पार्टियां लोगों के ‘हित’ में दल की सीमा से परे जाकर काम करने को इच्छुक हैं।
    बयान में कहा गया कि केंद्र सरकार के साथ सहयोग करने और मिलकर काम करने की पेशकश के बाद भी भारत सरकार ने न तो सलाहों का स्वागत किया और न ही वास्तव में एक ऐसा कार्य बल तैयार किया, जिसमें सभी पार्टियों, राज्य सरकारों, विशेषज्ञों और सिविल सोसाइटी के लोग साथ होकर इस संकट से निपटें।


    इस पत्र पर हस्ताक्षर करनेवालों में मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित और कार्यकर्ता विजवाड़ा विल्सन, एमनेस्टी इंटरनेशनल के पूर्व महासचिव सलिल शेट्टी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव थोराट, यूपीएससी के पूर्व सदस्य पुरुषोत्तम अग्रवाल और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ सियेना (इटली), यूनिवर्सिटी ऑफ साउ पाउलो, यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के शिक्षक हैं।

    Share:

    5G टेक्नोलॉजी के खिलाफ Juhi Chawla की याचिका पर फैसला आज, सुनवाई पर सबकी नजर

    Fri Jun 4 , 2021
    नई दिल्‍ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला (Juhi Chawla) की ओर से दिल्‍ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में मोबाइल फोन की 5जी तकनीक (5G Technology) को लेकर दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी। सुबह करीब साढ़े 10 बजे इस मामले में सुनवाई तय की गई है। जस्टिस जेआर मिधा की पीठ इस मामले में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved