img-fluid

स्पर्म डोनेशन से पैदा हुई इस लड़की ने ढूंढ निकाले अपने 63 भाई-बहन, जानें कैसे

June 04, 2021

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में रहने वाली कियानी एरोयो(kyani arroyo) एक खास मिशन पर है. लेस्बियन कपल (lesbian couple) की बेटी कियानी एरोयो(kyani arroyo) एक स्पर्म डोनर (sperm donor) की मदद से पैदा हुई थीं और अपने साथ घटी एक घटना के बाद उन्होंने ठान लिया था कि वो दुनिया भर से अपने भाई-बहनों को ढूंढ निकालेंगी और उनके साथ टच में रहेंगी.
23 साल की कियानी एरोयो(kyani arroyo) ने कहा कि मैं जब 4 साल की थी तो अपने साथ के बच्चों को देखा करती थी कि उनके परिवार में मां-बाप पेरेंट्स के तौर पर मौजूद हैं लेकिन मेरी फैमिली में पेरेंट्स के तौर पर मेरे पास दोनों मांएं थीं.
उन्होंने कहा कि मुझे अपने पिता को लेकर कुछ बातें ही पता थी कि उनकी आर्ट और स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी थी. मैं भी काफी पेंटिंग किया करती थी और सर्फिंग के लिए जाया करती थी लेकिन मेरी मां का परिवार ऐसा नहीं था. ऐसे में मैं कई बार सोचती थी कि आखिर मुझे अपने पिता से और कौन सी चीजें मिली हैं.



कियानी ने कहा कि मैं बचपन से ही पिता को मिस करती रही. मैं अपने स्पर्म डोनर डैड के लिए फादर्स डे कार्ड्स बनाती थी. कई सालों तक मेरे डोनर की प्रोफाइल प्राइवेट थी. मतलब मेरे पिता के स्पर्म से पैदा हुए बच्चे उनसे संपर्क नहीं कर सकते थे.
लेकिन कियानी का एक डोनर कंपनी के लिए प्रमोशनल वीडियो देखकर उनके पिता ने अपना मन बदल लिया था. इसके बाद कियानी के डोनर ने अपना प्रोफाइल पब्लिक कर लिया था और 18 साल की उम्र की होने पर कियानी अपने पिता से संपर्क कर सकती थीं.
18 साल की होने से पहले ही कियानी ने अपने उन भाई-बहनों को खोजने का तरीका ढूंढ निकाला था जो कियानी के स्पर्म डोनर के जरिए ही पैदा हुए थे. दरअसल कियानी ने स्पर्म बैंक के रजिस्टर पर साइन किया था. स्पर्म बैंक से संपर्क करने के बाद उन्हें अपने भाई-बहनों को लेकर जानकारी मिली और वे उन्हें ढूंढने में लग गईं.
कियानी ने कहा- मैं सबसे पहले 15 साल की उम्र में एक परिवार से मिली थी जिसने मुझसे संपर्क किया था. इस महिला की दो जुड़वां बच्चियां थीं और वे मुझसे छोटी थीं. ये बच्चियां भी मेरे डोनर के चलते ही पैदा हुई थीं. इन बच्चियों के साथ समय बिताकर मुझे काफी अच्छा लगा. इस मुलाकात से प्रभावित होकर मैंने अपने भाई-बहनों को ढूंढने का फैसला किया.
उन्होंने आगे कहा कि अब तक मुझे अपने 63 भाई-बहन मिल चुके हैं. ये अमेरिका और कनाडा से लेकर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी फैले हुए हैं. कियाना के शहर फ्लोरिडा में उनके 12 भाई-बहन रहते हैं. वे अक्सर उनसे मिलने जाती हैं. कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने पर वे एक बार फिर अपने भाई- बहनों की खोज के लिए निकलना चाहती हैं.

Share:

गहलोत सरकार की इंदिरा रसोई योजना में सामने आई बड़ी गड़बड़ी, सब्जी में मिले कीड़े

Fri Jun 4 , 2021
  जयपुर। जरूरतमंदों को सस्ते में भोजन मुहैया करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई गहलोत सरकार (Gehlot Governmant) की महत्वाकांक्षी इंदिरा रसोई योजना (Indira Rasoi Yojana) पर उसके वेंडर और लालफीताशाही ही पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला जयपुर (Jaipur) के अपेक्स सर्किल के पास संचालित होने वाली इंदिरा रसोई का है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved