मुंबई। महाराष्ट्र में गुरुवार को 15229 कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं तथा 24 घंटे में 307 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। सूबे में आज कुल 204974 कोरोना (corona) मरीजों का इलाज जारी है। इनमें मुंबई में 18245 एक्टिव केस शामिल हैं। नागपुर मंडल में आज 736 नए कोरोना संक्रमित (corona infected) मिले हैं और 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 25617 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 35774626 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 5791413 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 5486206 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 97394 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का प्रमाण 94.73 फीसदी और कोरोना मौत का प्रमाण 1.68 फीसदी है।
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से कोरोना को लेकर राहत भरी खबर है। यहां रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमित नये मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले अब हजार से नीचे आ गये है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। राज्य में बीते 24 घंटों […]