गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री(Assam Chief Minister) हिमंत बिस्व सरमा(Himanta Biswa Sarma), कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष(Former Congress President) राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर दिए बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल हिमंत बिस्व सरमा(Himanta Biswa Sarma) ने एक कार्यक्रम में कहा कि वो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के शुक्रगुजार हैं। क्योंकि उनके मुख्यमंत्री बनने में कहीं न कहीं राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भी बड़ा योगदान है। हिमंत बिस्व सरमा(Himanta Biswa Sarma) ने कांग्रेस में रहते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ हुई एक मीटिंग का जिक्र किया और दावा किया कि उनको (राहुल गांधी) नेताओं से बात करने के बजाए अपने कुत्तों के साथ खेलना अधिक पसंद हैं।
हिमंत बिस्व सरमा(Himanta Biswa Sarma) बीजेपी(BJP) में आने से पहले कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे। कांग्रेस में रहते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ हुई मीटिंग का जिक्र करते हुए सरमा ने बताया कि उस दौरान असम विधान सभा चुनाव को लेकर एक बैठक थी। इसमें बीजेपी को हराने पर चर्चा हुई। इस मीटिंग में उनके और राहुल गांधी के अलावा पार्टी के और प्रमुख नेता थे। उन्होंने बताया कि पूरी मीटिंग के दौरान राहुल गांधी की ओर से कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही थी। वह लगातार अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे। सरमा ने कहा कि बैठक के बाद उन्हें इस बात का पता चला कि उस कुत्ते का नाम ‘पीडी’ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved