• img-fluid

    खुशखबरी : इस महीने से सस्ता हुआ गैस सिलिंडर, जानिए कितना हुआ दाम

  • June 03, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना काल में महंगाई से जनता परेशान है। लेकिन इस महीने सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता को थोड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर के दाम कम कर दिए हैं। इस महीने से कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर यानी 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर 122 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि घरेलू LPG सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    इतना हुआ 19 किलोग्राम वाले सिलिंडर का दाम
    दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर पिछले महीने के 1595.50 रुपये के मुकाबले 122 रुपये सस्ता होकर 1473.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1667.50 रुपये से गिरकर 1544.50 रुपये, मुंबई में 1545 रुपये से गिरकर 1422.50 रुपये और चेन्नई में यह 1725.50 रुपये से गिरकर 1603 रुपये का हो गया है।

    इतना है 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर का दाम
    घरेलू एलपीडी सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले दोनों तरह के घरेलू एलपीडी सिलिंडर की कीमत पुराने स्तर पर ही बनी हुई है।दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये का है। कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये, मुंबई में 809 रुपये और चेन्नई में यह 825 रुपये का है। इस महीने इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।

    ऐसे बुक करें एलपीजी सिलिंडर 
    इंडेन का एलपीजी सिलिंडर बुक करने के लिए 8454955555 नंबर पर मिस्ड कॉल करें। इसके अतिरिक्त आप व्हाट्सएप के जरिए भी सिलिंडर बुक कर सकते हैं। रीफिल टाइप कर आप 7588888824 नंबर पर मैसेज कर दें, आपका सिलिंडर बुक हो जाएगा।

    सरकार देती है गैस सिलिंडर पर सब्सिडी 
    मौजूदा समय में सरकार कुछ ग्राहकों को एक वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर ग्राहक इससे ज्यादा सिलिंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदते हैं। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।

    Share:

    Lenovo ने लॉन्‍च किया अपना लेटेस्‍ट ThinkBook 13x लैपटॉप, जानें खासियत व कीमत

    Thu Jun 3 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Lenovo ने अपने थिंकबुक समर लॉन्च इवेंट में Lenovo ThinkBook 13x समेत कई नए लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। वर्तमान में चीन के लिए ही लॉन्च हुए इन लैपटॉप में कई आकर्षक फीचर कंपनी ने दिए हैं। भारत (India) और अन्य मार्केट्स में ये नए लैपटॉप (laptop) कब उपलब्ध होंगे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved