img-fluid

LIC की इस खास स्कीम में करें 30 रुपए का निवेश और पाएं 2 लाख का फायदा

June 03, 2021

डेस्‍क। लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन की माइक्रो बचत पॉलिसी (LIC Micro Bachat Insurance Policy) को खासकर कम आमदनी वाले लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस पॉलिसी की पांच खास बातें हैं जो इसको और ज्यादा आकर्षक बनाता है। इस पॉलिसी में GST का भुगतान नहीं करना पड़ता है। इसके अलावा इसके लिए मेडिकल टेस्ट की भी जरूरत नहीं होती है। पॉलिसी जब मैच्योर हो जाती है तो लॉएलिटी बेनिफिट मिलता है। यह सम अश्योर्ड से अलग होता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह एलआईसी की सबसे सस्ती पॉलिसी है।

LIC Micro Bachat पॉलिसी की एलिजिबिलिटी की बात करें तो 18 साल से कम और 55 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस पॉलिसी का लाभ नहीं उठा सकते हैं। इस पॉलिसी के लिए मिनिमम सम अश्योर्ड 50 हजार रुपए है और उससे ज्यादा यह 5 हजार के गुणक में उपलब्ध है। मैक्सिमम सम अश्योर्ड 2 लाख रुपए है। मिनिमम पॉलिसी टर्म 10 साल और मैक्सिमम पॉलिसी टर्म 15 सालों का है। प्रीमियम पेइंग टर्म का बात करें तो यह पॉलिसी टर्म के बराबर होता है।

राइडर्स की बात करें तो इसमें दो अलग-अलग राइडर का लाभ मिलता है। हालांकि इसके लिए अलग से प्रीमियम का भुगतान करना होता है। पहला राइडर एक्सिडेंटल बेनिफिट राइडर है। इसके तहत अगर पॉलिसी होल्डर के साथ कुछ अनहोनी होती है तो उसके नॉमिनी को सम अश्योर्ड का दोगुना लाभ मिलेगा। दूसरा एक्सिडेंटल डिसएबिलिटी राइडर है। इसके तहत अगर पॉलिसी होल्डर कमाने लायक नहीं रह जाता है तो नॉमिनी को सम अश्योर्ड का दोगुना लाभ मिलेगा। इसके अलावा 10 सालों तक पेंशन मिलेगी और प्रीमियम नहीं जमा करना होगा। पॉलिसी के मैच्योर होने पर मैच्योरिटी का भी लाभ मिलता है।


प्रीमियम की बात करें तो LIC ब्राउसर के मुताबिक, अगर बीमित व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष है तो 10 साल के पॉलिसी टर्म के लिए प्रति हजार अश्योर्ड पर प्रीमियम अमाउंट 85.45 रुपए सालाना होगा। 12 साल के प्रीमियम टर्म के लिए प्रीमियम अमाउंट 68.25 रुपए सालाना और 15 साल के पॉलिसी टर्म के लिए प्रति हजार सम अश्योर्ड पर प्रीमियम की राशि 51.50 रुपए होगी। इस तरह अगर 18 साल की उम्र में 2 लाख रुपए का सम अश्योर्ड खरीदा जाता है तो 10 साल की पॉलिसी के लिए सालाना प्रीमियम 17090 रुपए (रोजाना 46।82 रुपए) और 15 साल के लिए सालाना प्रीमियम 10300 रुपए (रोजाना 28.21 रुपए) होगा।

उसी तरह अगर A की उम्र अगर 45 साल मान लेते हैं तो प्रति हजार सम अश्योर्ड के लिए प्रीमियम 10 साल के टर्म के लिए 87.60 रुपए सालाना, 12 साल के लिए 70.75 रुपए और 15 साल के लिए 54.50 रुपए होगा। इस कैलकुलेशन के हिसाब से 10 सालों का सालाना प्रीमियम 17520 रुपए (रोजाना आधार पर 48 रुपए) और 15 सालों के लिए सालाना प्रीमियम 10900 रुपए (रोजाना 30 रुपए) होगा।

इस तरह अगर 18 साल की उम्र में माइक्रो बचत स्कीम में 15 सालों के लिए जमा करते हैं तो रोजाना आधार पर करीब 28 रुपए जमा करने होंगे। 15 साल बाद यानी 33 साल की उम्र में 2 लाख रुपए सम अश्योर्ड और वर्तमान नियम के हिसाब से करीब 2.3 लाख रुपए मिलेंगे। अगर बीमित व्यक्ति की उम्र 45 साल है तो 10 साल की पॉलिसी के लिए रोजाना 48 रुपए और 15 सालों के लिए रोजाना 30 रुपए जमा करने होंगे।

Share:

भारतीय बाजार में धूम मचाने जल्‍द आ रही है Hyundai की ये दमदार SUV, मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

Thu Jun 3 , 2021
टेक कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में अपनी 7 सीटर एसयूवी Hyundai Alcazar को लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में उतारा जाएगा। सबसे ख़ास बात ये है कि इस एसयूवी को कंपनी की पहले से पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta के आधार पर बनाया जा रहा है। ऐसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved