इस्लामाबाद. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी कोरोना वैक्सीन(corona vaccine) बनने की खबर है। मंगलवार को इसकी लॉन्चिंग की गई। प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) के हेल्थ एडवायजर डॉ. फैसल सुल्तान ने एक समारोह के दौरान वैक्सीन लॉन्च की। हालांकि मीडिया को यह नहीं बताया गया कि यह वैक्सीन संक्रमण पर कितनी असरकारक है। वैक्सीन का नाम पाकवैक (PakVac) रखा गया है। वैक्सीन पर अप्रैल में काम शुरू किया गया था। इसे साइनोवैक चाइना की मदद से तैयार किया गया है। बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना के अब तक 9.23 लाख मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 8.45 लाख लोग ठीक हो गए, जबकि 20,850 की मौत हो गई।
पाकिस्तान में 60 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर
PakVac की लॉन्चिंग पर पाकिस्तान (Pakistan) की कई जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं। इनमें नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर के चीफ असद उमर भी थे। असद ने माना कि पाकिस्तान में इस लहर में काफी ज्यादा मरीज निकले। पाकिस्तान में 60 प्रतिशत लोगों को ऑक्सीजन (oxygen) सपोर्ट की जरूरत पड़ी। कार्यक्रम में पाकिस्तान में चीन के राजदूत नोंग रोंग भी मौजूद थे। उन्होंने इसे पाकिस्तान और चीन की दोस्ती की एक मिसाल बताया। रोंग ने कहा कि पाकिस्तान ही वो पहला देश है, जिसने चीन की वैक्सीन पर भरोसा किया और गिफ्ट कबूल किया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved