• img-fluid

    Gold Silver Price Today: सस्ता हुआ सोना, 73 हजार के करीब पहुंचा चांदी का दाम

  • June 03, 2021

    नई दिल्ली। आज घरेलू बाजार में सोने की वायदा कीमत में गिरावट आई। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.05 फीसदी गिरकर 49,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 72,828 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 0.32 फीसदी बढ़कर 49,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पांच माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वहीं चांदी 0.6 फीसदी बढ़ी थी। पीली धातु पिछले साल के उच्चतम स्तर से करीब सात हजार रुपये नीचे है। मार्च में सोने की कीमतें लगभग 44,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गई थीं।

    वैश्विक बाजार में इतनी है कीमत
    अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 1,907.67 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रहा। पिछले हफ्ते सोना 1,916.40 डॉलर प्रति औंस के पांच महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा था। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 28.16 डॉलर प्रति औंस पर सपाट थी और प्लैटिनम 0.2 फीसदी बढ़कर 1,192 डॉलर पर रहा।


    कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है ईटीएफ का प्रवाह 
    दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग्स मंगलवार के 1,045.83 टन के मुकाबले बुधवार को गिरकर 1,041.75 टन हो गई। स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं और उसके दाम में आने वाली घट-बढ़ पर ही इसका दाम भी घटता बढ़ता है। मालूम हो कि ईटीएफ का प्रवाह सोने में कमजोर निवेशक रुचि को दर्शाता है। एक मजबूत डॉलर अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोने को अधिक महंगा बनाता है।

    हीरा निर्यात में 20 फीसदी तेजी का अनुमान: क्रिसिल
    अमेरिका और चीन के बाजार में सुधार आने से भारतीय हीरा उद्योग में इस साल 20 फीसदी निर्यात बढ़ने का अनुमान है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने बताया कि भारत से निर्यात होने वाले तराशे हीरे का 75 फीसदी हिस्सा अमेरिका और चीन में जाता है। महामारी के दबाव से उबरने की कोशिश कर रहा भारतीय हीरा उद्योग दूसरी छमाही से तेजी पकड़ सकता है और 2021 में निर्यात 20 अरब डॉलर रह सकता है। बीते साल 16.4 अरब डॉलर का निर्यात हुआ था, जो 2019 के मुकाबले 12 फीसदी कम था। कोविड संक्रमण की दूसरी लहर बीतने पर हीरा उद्योग में काम करने वाले श्रमिकों की वापसी होगी, जिससे उत्पादन में भी तेजी आएगी।

    Share:

    महामारी में 9346 बच्चे बेसहारा, सबसे ज्यादा 2110 यूपी में प्रभावित, बिहार-मध्यप्रदेश भी बेहाल

    Thu Jun 3 , 2021
    नई दिल्‍ली। कोरोना की दूसरी लहर का असर पूरे देश पर पड़ा है। महामारी की मार का सबसे ज्यादा असर मासूम बच्चों पर पड़ा है। आंकड़ों पर गौर करें तो पूरे देश में अब तक 9346 बच्चे अनाथ या बेसहारा हो चुके हैं। इनमें अधिकतर ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया, जबकि काफी बच्चों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved