संबलपुर। ओडिशा (Odisha) में एक महिला ने सिर्फ इसलिए इलाके के सभी आवारा कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि कुत्तों ने उसकी स्कूटी का कवर नोच दिया था. ये घटना 6 दिन पुरानी है, लेकिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी (Former Union Minister Maneka Gandhi) के दखल से बाद दर्ज हुई एफआईआर (FIR) के बाद मीडिया की सुर्खियों में आई है.
जानकारी के मुताबिक, 29 मई को कॉलोनी में रहने वाले कुछ लोगों ने पीपल फॉर एनिमल्स नाम की संस्था से एक महिला की शिकायत की थी. कॉलोनी वालों का आरोप था कि कुछ दिन पहले कुछ आवारा कुत्तों ने उसकी गाड़ी की सीट फाड़ दी थी, जिससे महिला नाराज थी. कॉलोनी वालों ने ही महिला पर कुत्तों को जहर देकर मारने का आरोप लगाया था.
संबलपुर के जागृति विहार में 6 आवारा कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया. इस जानकारी के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर महिला के खिलाफ लोगों का आक्रोश उमड़ पड़ा. महिला ने पहले आवारा कुत्तों के बारे में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई की. इसके बाद ये कुत्ते मृत पाए गए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved