• img-fluid

    Share Market : आज फिर सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स में 85 अंकों की गिरावट, निफ्टी में बढ़त

  • June 02, 2021

    मुबंई। आज लाल निशान पर खुले घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव रहा। अंत में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स-निफ्टी सपाट स्तर पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 85.40 अंक (0.16 फीसदी) की गिरावट के साथ 51,849.48 के स्तर पर बंद हुआ।

    वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.35 अंक यानी 0.01 फीसदी ऊपर 15,575.20 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 882.40 अंक यानी 1.74 फीसदी मजबूत हुआ। बीते सप्ताह देश की सबसे मूल्यवान 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में संयुक्त रूप से 1,39,566.52 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। इसमें सर्वाधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस रहे।


    बीते शुक्रवार को समाप्त सप्ताह के दौरान केवल दो कंपनियों, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखी गई। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा स्टील, यूपीएल, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील और रिलायंस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं आईटीसी, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

    सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, मीडिया और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें पीएसयू बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 135.84 अंकों (0.26 फीसदी) की गिरावट के साथ 51799.04 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 33.60 अंक (0.22 फीसदी) की गिरावट के साथ 15541.30 के स्तर पर खुला था

    Share:

    Jasprit Bumrah के पास अच्‍छा मौका, इंग्लैंड दौरे पर तोड़ सकते हैं Kapil Dev का ये खास रिकॉर्ड

    Wed Jun 2 , 2021
    नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह के पास इंग्लैंड दौरे पर भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाला तेज गेंदबाज बनने का मौका है। अगर वो ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कपिल सबसे तेज 25 टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले भारतीय तेज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved