• img-fluid

    Yamaha की ये दो बाइक हूई सस्‍ती, फीचर्स मिलतें हैं जबरदस्‍त, इतनी है नई कीमत

  • June 02, 2021

    आप भी दमदार फीचर्स वाली बाइक खरीदने का सोंच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए हो अच्‍छी साबित हो सकती है । खास कर आपकी च्वाइस Yamaha की बाइक्स में से है तो फिर तो यह सही समय है अपनी ड्रीम बाइक लेने का। दरअसल कंपनी ने अपनी दो बाइक्स की कीमतें में 19000 रुपये से ज्यादा की कमी की है। और यह बाइक्स है Yamaha FZ25 और Yamaha FZS25। कंपनी के कहना है इन दोनों बाइक्स की कीमतों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण टीम का वाहनों को बनाने की लागत को कम करना रहा। यही कारण है कि इस गिरावट का फायदा ग्राहकों को भी दिया जा रहा है।

    हालांकि, कंपनी ने यह भी साफ कर दिया कि कीमतों में गिरावट से इन मोटरसाइकिलों की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कीमतें कम हो जाने के बाद अब Yamaha FZ25 की एक्स-शोरूम कीमत 1,34,800 रुपये हो गई है जबकि FZS25 की कीमत 1,39,300 रुपये हो गई है। Yamaha FZ25 की पहले 1,53,600 एक्स-शोरूम कीमत थी जबकि Yamaha FZS25 की कीमत 1,58,60 रुपये। Yamaha FZ25 की कीमत में 18,800 रुपये की कटौती की तो Yamaha FZS25 19,300 रुपये सस्ती हो गई है। कंपनी ने पिछले साल ही दोनों बाइक्स का बीएस6 कम्प्लायंट मॉडल लॉन्च किया था।



    इन कलर ऑप्शन के साथ आती है बाइक्स
    नई FZ25 दो कलर ऑप्शंस और FZS-25 तीन कलर ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध है। यामाहा FZ 25 बाइक मेटैलिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू कलर में आती है। वहीं, FZS 25 पेटिना ग्रीन, वाइट-वर्मिलियन और डार्क मैट ब्लू शामिल हैं।

    जानें दमदार इंजन और पावर के बारे में-
    यामाहा ने नई FZ25 में न केवल BS6 इंजन अपग्रेड किया है बल्कि बाइक के लुक्स में भी बदलाव किया था। Yamaha की दोनों ही बाइक में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी के साथ बीएस6 कम्प्लायंट 250cc, सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है, यह इंजन 8,000rpm पर 20.8PS पावर और 6,000rpm पर 20.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है। साथ में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। FZ25 में DRLs के साथ LED हैडलाइट्स, साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ, इंजन काउल और निगेटिव LCD डिस्प्ले दिया गया है।

    ड्युअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक
    FZS25 में इन सब फीचर्स के अलावा विजर, लॉन्ग वाइजर, हैंडल ग्रिप्स पर ब्रश गार्ड्स और गोल्ड अलॉय व्हील्स भी हैं। बाइक्स के दोनों ओर ड्युअल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। FZS 25 का 154 किलोग्राम है।कहा जाता है कि भारतीय बाजार में FZ25 का मुकाबला Suzuki Gixxer 250 और Bajaj Dominar 250 से रहा है। जिनकी कीमत 1.65 लाख और 1.60 लाख रुपये है।

    Share:

    Pfizer और Moderna Vaccine के भारत आने का रास्ता साफ, लेकिन सरकार ने रखी ये शर्त

    Wed Jun 2 , 2021
    नई दिल्ली। देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए कोरोना टीकाकरण की रफ्तार देश में और तेज हो इसके लिए अमेरिकी कंपनी फाइजर और मॉडर्ना को लेकर सरकार बड़ी छूट देने को राजी हो गई है। इन दोनों वैक्सीन के भारत आने का रास्ता साफ हो गया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सरकार इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved