img-fluid

12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद आए Funny Comments, कई ने किए ‘MEME’ शेयर

June 02, 2021

नई दिल्ली । कोरोना (corona) के मद्देनजर इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा (12th class board exam) रद्द कर दी गई। मंगलवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। इसकी घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर त्योहार सा मनाया जाने लगा। वहीं, कई सारे फनी मीम्‍स भी शेयर किए जाने लगे। प्रधानमंत्री के ट्वीट पर लोगों के कॉमेंट्स हंस-हंस कर पेट फुला देने वाले हैं।


एक ने लिखा, ‘सर फेयरवेल तो करा दो…वो 12th B वाली नेहा को साड़ी में देखना था।’ ऐसा ही एक और कॉमेंट आया, इसमें लिखा गया, ‘थैंक्‍स सर अब आप नेक्‍स्‍ट इलेक्‍शन वन साइड जीतोगे। इतना वादा है सारे बच्‍चों का सपोर्ट होगा आपके लिए।’

इसी तरह एक मीम शेयर किया गया, जिसमें फिल्‍म ‘हेराफेरी’ की एक तस्वीर साझा कर उस पर लिखा हुआ है, ‘बाबू भैया हम बच गए’। वहीं, फिल्‍म ‘लगान’ की तस्वीर साझा कर लिखा गया, ‘हम जीत गए’। इतना ही नहीं एक तस्वीर में तो बैकबेंचर्स टॉपर्स को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं और उस पर लिखा ‘तकलीफ हो रही होगी आपको’।

इनके अलावा सोशल मीडिया के अलग-अलग प्‍लेटफॉर्म पर लोगों ने तस्वीरों के अलावा छोटे-छोटे डांस का वीडियो डाल कर खुशी का इजहार किया।

https://twitter.com/AkshayKashyap99/status/1399733234313822208?s=20

https://twitter.com/NeerajJ87227410/status/1399734707793797122?s=20

https://twitter.com/Fighterjet_sam/status/1399728197860745218?s=20

https://twitter.com/Divyans13953363/status/1399730409424920578?s=20

मंगलवार को लिया गया निर्णय
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा पर एक अहम बैठक की अध्‍यक्षता की। इस दौरान पीएम को उन सभी संभावित विकल्पों के बारे में बताया गया जो विभिन्न राज्यों और अन्य पक्षकारों के साथ हुए व्यापक विचार-विमर्श के बाद सामने आए थे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कोरोना वायरस महामारी फैलने के कारण 14 अप्रैल को 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने और 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी।

हाल में हुई थी बैठक
शिक्षा मंत्रालय ने हाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में राज्यों और विभिन्न पक्षकारों के साथ व्यापक विचार विमर्श किया था। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, प्रकाश जावडेकर, स्मृति ईरानी आदि ने हिस्सा लिया था ।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने विभिन्न राज्यों और अन्य पक्षकारों से परीक्षा को लेकर सुझाव मांगा था। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि वह इस बारे में अंतिम फैसला तीन जून तक लेगी। सुप्रीम कोर्ट इस संबंध में याचिका पर सुनवाई कर रही है।

Share:

महिला टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज ने नाओमी ओसाका के लिए जताई सहानुभूति, कही ये बड़ी बात

Wed Jun 2 , 2021
नई दिल्ली । भारत (India) की महिला टेस्ट टीम (women’s test team) की कप्तान मिताली राज (Captain Mithali Raj) ने जापान (Japan) की महिला टेनिस स्टार नाओमी ओसाका (tennis star naomi osaka) के मानसिक स्वास्थ्य के कारण मीडिया से बात नहीं करने को लेकर सहानुभूति जताई. कप्तान मिताली राज (Captain Mithali Raj ने कहा कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved