img-fluid

पुरानी रंजिश को भुला देना चाहते हैं कोच पोवार, कप्तान मिताली से जताई सहमति

June 02, 2021

पंजाब। भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार (Ramesh Powar) ने मंगलवार को कहा कि टीम को नई बुलंदियों तक पहुंचाने के मकसद से हम छोटी छोटी बातों पर दोबारा ध्यान नहीं देंगे। पोवार ने कहा कि उन्होंने 2018 के सार्वजनिक विवाद को भुलाकर कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के साथ मतभेद दूर कर लिए हैं। मिताली ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह उस घटना को भुलाकर आगे बढ़ चुकी है और कोच पोवार ने भी यही बात कही।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की रवानगी से पहले पोवार ने कहा, ‘मैं तमाम अटकलों को विराम देना चाहता हूं। हमने आपस में बातचीत की वरना मैं महिला क्रिकेट में वापसी नहीं करता।’ उन्होंने कहा, ‘हमारे सामने बड़े लक्ष्य, बड़ी तस्वीर, एक जिम्मेदारी और एक मौका है।’ कोच को यकीन है कि महिला टेस्ट क्रिकेट की वापसी से खिलाड़ियों के सामने खेल को आगे ले जाने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा, ‘यह मेरे, मिताली और पूरी टीम के लिए सुनहरा मौका है कि हम महिला क्रिकेट को आगे ले जाएं।’


पोवार ने कहा कि तीन साल पहले के मतभेद से उनका या कप्तान का ध्यान भारत के लिए मैच जीतने से नहीं हटने वाला। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम छोटी छोटी बातों पर दोबारा ध्यान देंगे। हम इतने पेशेवर हैं कि आगे बढ़ना जानते हैं। आप सभी मुझे जानते हैं। मैं एनसीए के साथ रहा हूं, राहुल द्रविड़ के साथ रहा हूं तो आपको पता है कि राहुल कितना अनुशासित है।’

मिताली ने कहा, ‘क्या हम उससे आगे बढ़ सकते हैं। तीन साल हो चुके हैं और अब 2021 है। हमें आगे की सोचना चाहिए।’ भारत के पूर्व आफ स्पिनर पोवार भारतीय महिला टीम के कोच थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों भारत की हार के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया। उनके और कप्तान मिताली के मतभेद तब सार्वजनिक हो गए थे।

Share:

उज्जैन : महाकाल मंदिर क्षेत्र की खुदाई में मिले 1000 साल पुराने प्राचीन मंदिर के अवशेष

Wed Jun 2 , 2021
उज्जैन । महाकाल मंदिर (Mahakal temple) क्षेत्र में खुदाई के दौरान 1000 साल पुराने स्थापत्य खंड मिले हैं. बताया गया है कि ये एक शासक ने मंदिर पर हमले के दौरान तोड़े थे. खुदाई में मिले शिल्प खंड उच्च कोटि के हैं. इन्हें सहेज कर मंदिर परिसर में ही रखा जा रहा है. सभी अवशेष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved