img-fluid

Mi TV 4A 40 Horizon Edition स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स के बारें में सबकूछ

June 01, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी किफायती Mi TV 4A 40 Horizon Edition को आज 1 जून मंगलवार को भारत (India) में लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi का यह नया स्मार्ट टीवी मौजूदा Mi TV 4A 40 का अपग्रेड वर्ज़न है, जो कि साल 2019 में लॉन्च किया गया था। मी टीवी 4ए 40 हॉरिजॉन एडिशन को लेकर कहा गया है कि यह शानदार व्यूविंग अनुभव प्रदान करने के लिए ‘बेजल-लेस’ डिज़ाइन से लैस होगा। इस टीवी का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.7 प्रतिशत होगा। हालांकि, नए डिज़ाइन के अलावा यह स्मार्ट टीवी Mi TV 4A 40 जैसा ही रहने वाला है। इसमें कंपनी का PatchWall इंटरफेस प्रीलोडेड होगा, जिसमें Universal Search, Kids Mode और Celebrity Watchlists जैसे फीचर्स शामिल होंगे।

Mi TV 4A 40 Horizon Edition कीमत व उपलब्‍धता
Mi TV 4A 40 Horizon Edition की कीमत भारत में 23,999 रुपये सेट की गई है। यह टीवी खरीद के लिए Flipkart, Mi.com, Mi Studio और Mi रिटेलर पार्टनर स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इसकी सेल 2 जून बुधवार से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लेकिन कंपनी का कहना है कि टीवी की उपलब्धता राज्य में लगे लॉकडाउन गाइडलाइन्स पर निर्भर करेगी।

Mi TV 4A 40 Horizon Edition के लॉन्च ऑफर की बात करें, तो इसमें HDFC Bank क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड और ईएमआई ट्रासजेक्शन पर 1,000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट शामिल है। Flipkart इस पर पुराने स्मार्ट टीवी के बदले 11,000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है।

ऑरिज़नल Mi TV 4A 40 स्मार्ट टीवी को सितंबर 2019 को लॉन्च किया गया था, जिसकी कीमत 17,999 रुपये थी। हालांकि, इसे अभी 22,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।



Mi TV 4A 40 Horizon Edition खास फीचर्स
मी टीवी 4एक 40 हॉरिज़न एडिशन Android TV 9.0 पर आधारित एन्हैंस्ड वर्ज़न PatchWall पर चलता है। इस स्मार्ट टीवी में 40 इंच फुल-एचडी (1,920×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 178 डिग्री व्यूविंग एंगल मिलता है। यह टीवी 10-10 वॉट वाले दो स्पीकर से लैस है, जिनसे कुल मिलाकर 20 वॉट स्टीरियो साउंड आउटपुट मिलता है। इन स्पीकर में DTS-HD सपोर्ट भी शामिल है।

इसके अलावा, Mi TV 4A 40 Horizon Edition टीवी में क्वाड-कोर Amlogic कॉर्टेक्स ए53 सीपीयू मौजूद है, जिसके साथ Mali-450 जीपीयू और 1 जीबी DDR रैम और 8 जीबी eMMC स्टोरेज मौजूद है। इस टवी में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी4.2, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, तीन HDMI पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, S/PDIF और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है।

Mi TV 4A 40 Horizon Edition टीवी में रिमोट कंट्रोल मौजूद है, जिस पर आपको विभिन्न वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए कीबटन मिलेंगे। इस स्मार्ट टीवी में Mi Quick Wake प्रीलोडेड है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि टीवी को 5 सेकेंड से भी कम समय के अंदर ऑन कर सकता है। साथ ही इसमें Mi Home app सपोर्ट भी मौजूद है, जिसके जरिए आप मी स्मार्ट हो डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं।

Mi TV 4A 40 Horizon Edition का डायमेंशन 892.2×512.8mm है। इसके अलावा इसका भार 5.48 किलोग्राम है।

Share:

Covishield टीका लगाने की नीति में बदलाव नहीं, 12 हफ्तों के अंतराल पर ही 2 डोज

Tue Jun 1 , 2021
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की दो डोज़ वाली नीति जारी रहेगी और इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोविशील्ड (Covishield) की तय खुराकों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved