इंदौर। समय के बंधन के साथ ही सही आज शहर का कुछ हिस्सा तो खुला। सबसे बड़ी राहत लोगों ने किराना दुकानों (Grocery stores) के खुलने पर महसूस की, वहीं करीब दो महीने से बंद पड़ी दुकानें, जिन्हें अनलॉक (Unlock) वन में छूट दी गई है, उनके संचालक भी दुकानों पर पहुंचे और साफ-सफाई शुरू कर दी। सभी शासकीय कार्यालय एवं निर्माण संबंधी गतिविधियों के शुरू होने के बाद सडक़ों पर पिछले दिनों की अपेक्षा ज्यादा आवाजाही दिखाई दी।
शहर के सियागंज (Siyaganj) और न्यू सियागंज, जहां बड़ी संख्या में हार्डवेयर और पेन्ट्स की दुकानें हैं, का मार्केट (Market) सुबह से ही खुल गया। वहीं आइल, ऑटो पाट्र्स की दुकानें भी सुबह से खुलीं और दुकानदार पिछले दो महीनों की धूल झाड़ते दिखाई दिए। स्टेडियम, ट्रांसपोर्ट नगर, मैकेनिक नगर में भी गैरेज के साथ-साथ साइकिल रिपेयरिंग की छोटी-छोटी दुकानें भी आज से खुल गईं। हालांकि जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सडक़ों पर कोई फालतू घूमते पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुबह 12 बजे तक किराना दुकानों को छूट दी गई है, वहीं निर्माण कार्य और कृषि से संबंधित दुकानों को सुबह 8 से 5 बजे तक की छूट दी गई है। शाम 5 बजे शराब दुकानें भी बंद कर दी जाएंगी। इसके साथ अधिकांश गतिविधियां जिन्हें अनुमति दी गई है, उन्हें 5 बजे तक ही बंद करना होगा। थोक बाजारों को भी 5 बजे तक की ही अनुमति दी गई है। इसके बाद पुलिस प्रशासन और नगर निगम (Municipal Corporation) चौराहों पर सख्त कार्रवाई करेगा और बिना कारण निकले लोगों पर कार्रवाई कर उन्हें अस्थायी जेल भेजा जाएगा। नाइट कफ्र्यू का भी सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) ने दिए हैं।
किराना दुकानें 12 बजे तक और शराब दुकानें 5 बजे तक?
एक बार फिर शराब दुकानों (Liquor shops) के समय को लेकर शहर में विरोधाभास बना है। लोगों का कहना है कि लोगों को ज्यादा आवश्यकता किराना और अन्य सामग्रियों की रहती है, जिसके लिए इन दुकानों को शाम तक खोला जाना था, जबकि शराब दुकानों को एक निर्धारित समय के लिए खोलते तो ठीक रहता, लेकिन प्रशासन ने उसके खुले रहने का समय 5 बजे तक निर्धारित कर दिया।
175 देसी-विदेशी शराब दुकानें भी हो गईं अनलॉक
910 करोड़ में इंदौर जिले का शराब ठेका 10 महीने के लिए नवीनीकृत किया गया है। शासन को भी राजस्व की जरूरत है, जिसके चलते आज से इंदौर जिले की 175 देसी-विदेशी शराब दुकानों (Liquor shops) को भी अनलॉक कर दिया गया। हालांकि इन दुकानों का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक तय किया गया है। आज सुबह से ये दुकानें खुल गईं, जहां ग्राहक पहुंचने भी लगे। सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के मुताबिक सभी दुकान संचालकों को कड़े निर्देश दिए हैं कि कोविड प्रोटोकॉल और दुकान खोलने की दी गई शर्तों का कड़ाई से पालन करें, अन्यथा उल्लंघन की स्थिति में दुकान सील करने के अलावा अन्य वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शासन के गृह विभाग ने 29 मई को जो कोरोना कफ्र्यू में शिथिलता दी, उसके चलते कलेक्टर के आदेशानुसार आज से ये देसी-विदेशी फुटकर शराब विक्रय की दुकानें खुलवाई गई हैं। हालांकि बार सहित अन्य गतिविधियां अभी बंद ही रहेंगी। शराब दुकानों के साथ भांग-मिठाई की दुकानें खुल गई हैं। हालांकि इनका समय रात साढ़े 11 तक के बजाय शाम 5 बजे तक ही तय किया गया है।
अब रेस्टारेंट को खोलने की आस इस बार भी गल गई आइसक्रीम
कल जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेश में रेस्टोरेंट वाले उम्मीद लगाए बैठे थे कि उन्हें टेकअवे और ऑनलाइन डिलीवरी की छूट मिल जाएगी। वहीं लगातार दूसरे साल भी आइसक्रीम पार्लर बंद रहने के कारण करोड़ों रुपयों का व्यापार भी प्रभावित हुआ। रेस्टोरेंट संचालकों का कहना था कि भले ही प्रशासन उन्हें डाइनिंग की अनुमति नहीं देता, लेकिन दुकानें खोल देना थीं। अधिकांश रेस्टोरेंट, भोजनालयों में बाहर से आए लोग काम करते हैं जो यहीं पर रुके हुए हैं। उनके रोजगार पर भी संकट आन पड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि इस सप्ताह की समीक्षा के बाद रेस्टोरेंट और भोजनालय संबंधी छूट कुछ शर्तों के साथ प्रशासन द्वारा दी जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved